उत्तर प्रदेश
  • text

PRESENTS

योगी ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण, पीड़ितों को दिया मदद का भरोसा

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश / योगी ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण, पीड़ितों को दिया मदद का भरोसा

योगी ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण, पीड़ितों को दिया मदद का भरोसा

हवाई सर्वेक्षण करते सीएम योगी
हवाई सर्वेक्षण करते सीएम योगी

इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपदा पीड़ितों की मदद के लिए केंद्र व राज्य दोनों ही सरकारें ...अधिक पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लखमीमपुर, गोंडा, बाराबंकी और बहराइच में हवाई सर्वेक्षण करके बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान सीएम बाराबंकी जिले में बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री भी प्रदान करेंगे. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपदा पीड़ितों की मदद के लिए केंद्र व राज्य दोनों ही सरकारें जनता की पूरी मदद करेंगी.

    सीएम ने सबसे पहले बहराइच के बाढ़ प्रभावित महसी क्षेत्र में सीएम हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोंडा के बाढ़ प्रभावित करनैलगंज इलाकों का दौरा करके हालात का जायजा लिया. करनैलगंज तहसील के बाढ़ प्रभावित इलाकों में दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे और राहत कार्यों की हकीकत जानेंगे. गौरतलब है कि पूर्वांचल के गोरखपुर, महाराजगंज, बलरामपुर, बस्ती, बहराइच कुशीनगर, सिद्धार्थनगर और लखीमपुर खीरी बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. नेपाल से बहने वाली नदियों की वजह से इन जिलों के सैकड़ों गांव बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. इसके अलावा यूपी के 22 जिले फिलहाल बाढ़ की चपेट में हैं.

    इस दौरान सीएम योगी ने लखीमपुर खीरी जिले के बाढ़ तथा कटान प्रभावित इलाकों का दौरा किया और अधिकारियों को राहत सम्बन्धी निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करके बाढ़ राहत की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि जिले में बाढ़ राहत के लिये 46 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गयी है. घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ जाने से एग्लिन-चरसड़ी तटबंध टूट गया है. तटबंध टूटने से 36 गांवों में घाघरा का पानी घुस गया है. इस कारण गोंडा व बाराबंकी जिलों में कोहराम मच गया है. आपको बता दें  कि प्रदेश में अबतक बारिश के कहर से 175 की मौत हो चुकी है.

    यह भी पढ़ें:

    आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़ाने वाले दबंग विधायक के खिलाफ BJP कराएगी जांच

    रिटायर्ड कर्नल से मारपीट: योगी सरकार ने मुजफ्फरनगर के ADM को किया सस्पेंड

    बदायूं गैंगरेप पीड़िता सुसाइड मामला: IG बोले-रेप की एफआईआर के आधार पर होगी कार्रवाई

    Tags: Lucknow news, Uttar pradesh news, Yogi adityanath