uttarakhand
  • text

PRESENTS

sponser-logo
ATM में कैश नहीं होने के कारण पर्यटकों को सबसे ज्यादा हो रही परेशानी
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / उत्तराखंड / ATM में कैश नहीं होने के कारण पर्यटकों को सबसे ज्यादा हो रही परेशानी

ATM में कैश नहीं होने के कारण पर्यटकों को सबसे ज्यादा हो रही परेशानी

ATM में कैश नहीं होने के कारण पर्यटकों को सबसे ज्यादा हो रही परेशानी
ATM में कैश नहीं होने के कारण पर्यटकों को सबसे ज्यादा हो रही परेशानी

अल्मोड़ा जिले में बीते कई दिनों से एटीएम में कैश नहीं है. इस कारण कई क्षेत्रों के एटीएम बंद पड़े हैं.

    उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में बीते कई दिनों से एटीएम में कैश नहीं है. इस कारण कई क्षेत्रों के एटीएम बंद पड़े हैं. वहीं कुछ एटीएम में पैसे होने की वजह से वहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अपने कई सारे जरूरी काम छोड़कर उन्हें कई कई घंटों तक एटीएम और बैंकों की लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ा रहा है.

    इनमें कई लोग तो ऐसे हैं जिन्हें खाली हाथी ही एटीएम या फिर बैंक से लौटना पड़ रहा है. एटीएम में कैश की कमी के चलते पर्यटकों को भी परेशानियां उठानी पड़ रहीं हैं. पूरे उत्तराखंड समेत अल्मोड़ा जिले में भी पर्यटन चरम पर है, लेकिन एटीएम में कैश नहीं होने के कारण पर्यटकों को काफी फजीहतों का सामना करना पड़ रहा है.

    इस दौरान एटीएम से पैसे निकालने आए स्थानीय निवासी पवन भाकुनी ने कहा कि जिस भी एटीएम में अब तक वो पैसे निकालने गए, उन सभी एटीएम के बाहर शटर बंद था. किसी भी एटीएम में कैश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि एटीएम से पैसे निकालने के लिए वे पिछले दो दिन से परेशान हैं.

    वहीं मामले में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश बिष्ट ने कहा कि इस वक्त अल्मोड़ा जिले और कुमाऊं में पर्यटन अपने चरम सीमा पर है. पर्यटकों का तांता लगा हुआ है. इस दौरान एटीएम में कैश की कमी होने के कारण उन्हें काफी परेशानी आ रही है.

    Tags: ATM transactions, Best tourist spot, Cashless Transaction