उत्तर प्रदेश
  • text

PRESENTS

यूपी में तूफान का कहर: आगरा के ​डीएम बोले- तूफान आने के बाद मिला मौसम का अलर्ट

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश / यूपी में तूफान का कहर: आगरा के ​डीएम बोले- तूफान आने के बाद मिला मौसम का अलर्ट

यूपी में तूफान का कहर: आगरा के ​डीएम बोले- तूफान आने के बाद मिला मौसम का अलर्ट

आगरा डीएम गौरव दयाल
आगरा डीएम गौरव दयाल

डीएम की ये बात थोड़ी अजीब लग रही है. क्योंकि बुधवार को मौसम वैज्ञानिकों ने दोपहर में ही एलर्ट जारी कर दिया था. न्यूज 18 ...अधिक पढ़ें

    उत्तर प्रदेश में विनाशकारी आंधी-तूफ़ान में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. तूफ़ान की चपेट में आये अब तक 64 लोगों के मरने की पुष्टि की जा चुकी है. इनमें सबसे ज्यादा जनहानि आगरा में हुई है. यहां अब तक 43 लोगों के मरने की खबर है. वहीं 35 की हालत गंभीर बनी हुई है. इस बीच आगरा के डीएम गौरव दयाल ने गुरुवार को कहा कि तूफान आने के बाद उन्हें मौसम का अलर्ट मिला. राहत बचाव कार्य काम तेजी से चल रहा है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.

    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की तरफ से राहत बचाव कार्य के निर्देश मिले हैं. प्रशासन ने मृतक के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है. मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. वहीं घायलों को मानक के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा. वैसे डीएम की ये बात थोड़ी अजीब लग रही है. क्योंकि बुधवार को मौसम वैज्ञानिकों ने दोपहर में ही एलर्ट जारी कर दिया था. न्यूज 18 ने भी इस खबर को प्रकाशित किया था.

    इसमें बतया गया था कि बीते कई दिनों से पश्चिमी विक्षोभ और यूपी में बने साईक्लोनिक सर्कुलेशन के साथ बढ़े तापमान के चलते आगामी 48 घंटे में मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के करीब 1 दर्जन से अधिक जिलों में अगले 48 घंटो में तेज हवाओं, आंधी-तूफान और बारिश की प्रबल संभावना जताई गई है. शासन द्वारा भी संबंधित जिलो को अलर्ट कर, मौसम में बदलाव की स्थित में होने वाली समस्याओ से निपटने के लिये तैयार रहने का निर्देश जारी कर दिया गया है.

    मौसम विभाग और विशेषज्ञ प्रोफेसर ध्रुवसेन सिंह के मुताबिक अगले 48 घंटे में हवाओं के रूख में बदलाव और अधिक तापमान के चलते सूबे के कई जिलो में आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 48 घंटो में यूपी के गोरखपुर, देवरिया, बलिया, महराजगंज और बहराइच के साथ पश्चिमी यूपी के बरेली, मुरादाबाद और मेरठ से भी जुड़े इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

    Tags: आगरा