uttarakhand
  • text

PRESENTS

sponser-logo
जटायु मशीन से होगी देहरादून की सफाई, चंद मिनटों में उठेगा हजारों टन कूड़ा
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / उत्तराखंड / जटायु मशीन से होगी देहरादून की सफाई, चंद मिनटों में उठेगा हजारों टन कूड़ा

जटायु मशीन से होगी देहरादून की सफाई, चंद मिनटों में उठेगा हजारों टन कूड़ा

टायू मशीन मात्र तीन कर्मचारियों के जरिये हजारों टन कूड़ा कुछ ही समय में उठा देगा.
टायू मशीन मात्र तीन कर्मचारियों के जरिये हजारों टन कूड़ा कुछ ही समय में उठा देगा.

नगर निगम देहरादून जल्द ही शहर भर का कूड़ा उठाने के लिए तीन जटायु मशीन खरीदने की तैयारी कर रहा है.

    स्वच्छ दून सुन्दर दून का सपना जल्द ही साकार होने वाला है. नगर निगम देहरादून अब शहर का कूड़ा उठाने के लिए जटायु मशीन खरीदने जा रहा है. इस मशीन से पूरा शहर का कूड़ा मात्र तीन कर्मचारियों से कूड़ा उठाएंगे. इतना ही नहीं कूड़ा जल्द उठाएंगे और समय की भी बचत होगी. देहरादून शहर वासियों को आये दिन शहर में कूड़े के ढेर से परेशान होना पड़ता है. जिसके लिए निगम हर समय सफाई कर्मचारियों की कमी और उचित व्यवस्था न होने की बात करता हैं.

    नगर निगम देहरादून जल्द ही शहर भर का कूड़ा उठाने के लिए तीन जटायु मशीन खरीदने की तैयारी कर रहा है. जिससे शहर का कूड़ा जल्द उठने के साथ ही नगर निगम में चल रही कर्मचारियों की कमी भी दूर होगी.

    जटायु मशीन मात्र तीन कर्मचारियों के जरिये हजारों टन कूड़ा कुछ ही समय में उठा देगा. आपको बता दें कि मेक इन इंडिया के तहत पुणे की कंपनी ने जटायू नाम का एक यंत्र तैयार किया है. जो करीब नौ लाख की लागत का सफाई वाहन है.

    ये मशीन घरों में इस्तेमाल होने वाले वेक्यूम क्लीनर की तरह काम करता है. निगम ने हाल ही में आयोजित पीएम मोदी के कार्यक्रम में इसका परीक्षण किया, जो कि पूर्ण रूप से सफल रहा. जिसके बाद नगर निगम ने तीन मशीनों का ऑडर कम्पनी को दिया है. जल्द ही देहरादून की सड़कों पर जटायू मशीन सफाई करते हुए दिखाई देंगी.