सीडी कांड: CBI ने भाजपा नेता कैलाश मुरारका और उसके बेटे से की पूछताछ

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / छत्तीसगढ़ / सीडी कांड: CBI ने भाजपा नेता कैलाश मुरारका और उसके बेटे से की पूछताछ

सीडी कांड: CBI ने भाजपा नेता कैलाश मुरारका और उसके बेटे से की पूछताछ

Demo Pic.

Demo Pic.

छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत के कथित सेक्स सीडीकांड मामले की जांच करते सीबीआई को लगभग 8 महीने हो चुके हैं.

    छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत के कथित सेक्स सीडीकांड मामले में सीबीआई ने भाजपा नेता कैलाश मुरारका और उसके बेटे से पूछताछ की है. मामले में संदेही रिंकू खनूजा की आत्महत्या के बाद सीबीआई की जांच सुस्त पड़ गई थी, लेकिन अब एक बार फिर से सीबीआई सक्रिय हुई है. दूसरी ओर इस सेक्स सीडी कांड को लेकर भाजपा और कांग्रेस एक बार फिर आमने सामने है.

    मंत्री राजेश मूणत के कथित सेक्स सीडीकांड मामले की जांच करते सीबीआई को लगभग 8 महीने हो चुके हैं. इस मामले में सीबीआई ने भाजपा नेता कैलाश मुरारका और उसके बेटे से पूछताछ की है. कुछ संदेहियों ने कैलाश मुरारका के बेटे का नाम भी बताया है. सीडी की टेंपरिंग में इनकी भूमिका संदिग्ध है, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है. पूछताछ के दौरान एक संदेही रिंकू खनूजा के आत्महत्या कर लेने के बाद सीबीआई की जांच थोड़ी धीमी पड़ गई थी, लेकिन एक बार फिर सीबीआई जांच में आगे बढ़ रही है.

    हालांकि इस मामले में सीबीआई के अधिकारी कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. बताया जा रहा है कि सीबीआई इस मामले में जल्द चालान पेश कर सकती है. वहीं भाजपा नेता से पूछताछ के बाद कांग्रेस ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए इसे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई कहा है. कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि भाजपा नेताओं में अंतरकलह है. इसके चलते ही सीडी कांड हुआ.

    वहीं भाजपा इस मामले में सफाई दे रही है कि सीबीआई द्वारा पूछताछ किए जाने से किसी के खिलाफ आरोप सिद्ध नहीं हो जाता. भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने का कहना है कि मामले में शुरू से कांग्रेस नेता और रिश्तेदार का नाम है. सीबीआई अपनी जांच कर रही है. जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

    Tags: Chhattisgarh news, Rajesh Munat

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें