chhattisgarh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
Weather news: बढ़ती गर्मी के बीच राहत की खबर, प्रदेश के इन हिस्सों में बारिश की संभावना
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / छत्तीसगढ़ / Weather news: बढ़ती गर्मी के बीच राहत की खबर, प्रदेश के इन हिस्सों में बारिश की संभावना

Weather news: बढ़ती गर्मी के बीच राहत की खबर, प्रदेश के इन हिस्सों में बारिश की संभावना

मौसम, छत्तीसगढ़
मौसम, छत्तीसगढ़

कभी बादल बारिश तो कभी मामूली गर्मी रही है. पिछले दो दिन से प्रदेश में गर्मी फिर अपना असर दिखा रही है और शुक्रवार को राज ...अधिक पढ़ें

रामकुमार नायक/रायपुर: छत्तीसगढ़ में 40 डिग्री के पार हो चुका पारा एक बार फिर बारिश की वजह से कम होने के आसार हैं. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तैयार सिस्टम की वजह से अगले 48 घंटे में उत्तर और मध्य इलाके में बारिश के आसार बन रहे हैं. रायपुर का पारा शुक्रवार को 41.6 डिग्री दर्ज किया गया और तेज धूप की वजह से लोगों ने परेशानी का अनुभव किया. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अप्रैल में रायपुर का सर्वाधिक तापमान 42.8 तक पहुंचा है. वहीं, 41 डिग्री से अधिक का तापमान पांच दिन दर्ज किया गया है.

बीते शेष दिनों में कभी बादल बारिश तो कभी मामूली गर्मी रही है. पिछले दो दिन से प्रदेश में गर्मी फिर अपना असर दिखा रही है और शुक्रवार को राज्य का अधिकतम तापमान दुर्ग का 42.0 और रायपुर का 41.6 डिग्री दर्ज किया गया. शहर के लोग दोपहर तेज धूप से परेशान होते रहे, मगर अगले 48 घंटे में इससे थोड़ी राहत रहने की संभावना बन रही है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक विक्षोभ का प्रभाव और बंगाल की खाड़ी से आने वाले नमी की वजह से रायपुर समेत मध्य और उत्तरी हिस्से में हल्की वर्षा और छींटे पड़ सकते हैं. इससे तापमान में थोड़ी गिरावट होगी.

तेज गर्मी से होगी मई की शुरुआत
मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों तक तापमान नरम रहेगा, मगर अंतिम दिनों में फिर गर्मी के तेवर रहेंगे. अनुमान है कि मई की शुरुआत तेज गर्मी के साथ होगी और पहले सप्ताह में इसका प्रभाव अधिक रहेगा. मौसम विभाग ने बीते 24 घंटे में प्रदेश के माना एयरपोर्ट का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री, बिलासपुर का 42 डिग्री, पेंड्रारोड़ का 40.1 डिग्री,अंबिकापुर का 40 डिग्री, जगदलपुर का 40.4, दुर्ग का 42.2 डिग्री और राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है.

Tags: Chhattisagrh news, Latest weather news, Local18, Raipur news, Weather news