CM रघुवर कल करेंगे श्रावणी मेले का उद्घाटन, सुरक्षा के लिए 10 कम्पनियां तैनात

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / झारखंड / CM रघुवर कल करेंगे श्रावणी मेले का उद्घाटन, सुरक्षा के लिए 10 कम्पनियां तैनात

CM रघुवर कल करेंगे श्रावणी मेले का उद्घाटन, सुरक्षा के लिए 10 कम्पनियां तैनात

बैद्यनाथ धाम मंदिर, देवघर

बैद्यनाथ धाम मंदिर, देवघर

श्रद्धालु सुल्तानगंज से गंगाजल ले कर एक सौ पांच किमी लम्बी यात्रा पैदल चल कर देवघर स्थित भगवान शिव के मंदिर में जलार्पण ...अधिक पढ़ें

    झारखंड के देवघर में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शनिवार से शुरू हो रहा है. इस मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवरदास करेंगे. यह मेला एक महीने तक चलेगा. इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसे लेकर काफी तैयारी की गई है. कांवरियों की सुविधाओं को लेकर जहां कई नई व्यवस्थाएं शुरू की गई है, वहीं दूसरी ओर सुरक्षा के इंतजाम भी काफी चाक चौंबद किए गए हैं.

    विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष सुविधाएं बढ़ाने की कोशिश की गई है, ताकि कांवरियों की किसी प्रकार की परेशानी न हो. राज्य सरकार के कला संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री अमर बाउरी की माने तो श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ इस मेले को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए कई प्रयास किए गए हैं. इनमें श्राइन बोर्ड के गठन से लेकर श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ाए जाने का काम शामिल है. इस बार कांवरियों को रास्ते में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए काफी इंतजाम किए गए हैं.

    * कांवरिया पथ के दोनों छोर पर महीन बालू का बिछाव किया गया है.
    * कांवरिया पथ पर जगह-जगह पेयजल, शौचालय और आराम करने के लिए ठहराव की व्यवस्था की गई है.
    * कांवरियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसको लेकर इंटीग्रेटेड 18 अस्थायी थाने बनाए गए हैं. इनमें पुलिस के अलावा स्वास्थ्य, नगर निगम और जिला प्रशासन की पूरी टीम एक साथ रहेगी.
    * कांवरियों के पक्के मार्ग पर कोल्ड पेंट किए गए हैं, ताकि धूप के कारण उनके पांव न जले.
    * रास्ते में जगह-जगह पानी के फव्वारे की व्यवस्था की गई है.
    * मंदिर परिसर में अर्ध्या सिस्टम को पहले से बेहतर बनाया गया है.
    * किसी भी परेशानी के लिए कांवरिया और श्रद्धालु जिला प्रशासन द्वारा किए गए इतंजाम के अलावा ट्विटर के जरिए सीधे मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं.
    * रास्ते में किसी तरह की जाम की स्थिति न हो, इसके लिए शहर की रिंग रोड को चालू कर दिया गया है, ताकि बड़े और भारी वाहन शहर में प्रवेश न करें.
    * देवघर से बासुकीनाथ जाने वाले कांवरियों को वन-वे मार्ग उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो.
    * दो हजार की क्षमता वाले टेंट सिटी का निर्माण किया गया है, ताकि कांवरिया वहां आराम कर सकें.

    इस विश्व प्रसिद्ध मेले में प्रतिदिन लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 12 हजार से अधिक अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. कांवरिया पथ से लेकर मंदिर परिसर और फिर बासुकीनाथ तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी से पूरे रास्ते की निगरानी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर ड्रोन कैमरों से मंदिर और आसपास के इलाकों की निगरानी की जाएगी.

    एक नजर सुरक्षा इंतजाम पर-
    * मेले को लेकर 18 अस्थायी थाने और 11 ट्रैफिक थाने खोले गए हैं.
    * 32 अतिरिक्त डीएसपी, 120 इंस्पेक्टर, 711 सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है.
    * जगह-जगह मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है.
    * सात हजार कांस्टेबलों की ड्यूटी लगायी गई है.
    * एक हजार होमगार्ड भी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.
    * दो कम्पनी रैप, एक कम्पनी सीआरपीएफ, एक कम्पनी महिला सीआरपीएफ, एक एसएसबी कम्पनी, दो एटीएस की कम्पनी, दो झारखंड जगुआर की कम्पनी और एनडीआरएफ की दो कम्पनी तैनात की गई है.

    इसके अलावा मानसरोवर में एक कम्पोजिट इंटिग्रेटेड कंट्रोल रुम बनाया गया है, जहां से 24 घंटे मॉनेटरिंग की जाएगी. मालूम हो कि श्रावणी मेला विश्व प्रसिद्ध मेला है और इस मेले में न सिर्फ देश के विभिन्न राज्यों से बल्कि विदेशों से भी हजारों श्रद्धालु आते हैं. ये श्रद्धालु सुल्तानगंज से गंगाजल ले कर एक सौ पांच किमी लम्बी यात्रा पैदल चल कर देवघर स्थित भगवान शिव के मंदिर में जलार्पण करते हैं. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा किए गए इंतजाम के अलावा विभिन्न स्वयंसेवी संगठन और संस्थाएं भी लोगों की सुविधाओं को लेकर कई तरह के इतंजाम करते हैं. उम्मीद जताई जा सकती है कि लोगों को इस बार पूर्व से ज्यादा बेहतर सुविधा मिल सकेगी.

    Tags: Jharkhand news

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें