• text

PRESENTS

SBI ने अपने ग्राहकों की जिंदगी को किया आसान, 24 घंटे चालू रहती हैं ये 5 सर्विस

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / व्यवसाय / SBI ने अपने ग्राहकों की जिंदगी को किया आसान, 24 घंटे चालू रहती हैं ये 5 सर्विस

SBI ने अपने ग्राहकों की जिंदगी को किया आसान, 24 घंटे चालू रहती हैं ये 5 सर्विस

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों की जिंदगी को आसान कर दिया है. बैंक की इस सर्विस के ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अगर आपका सेविंग अकाउंट है तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. बैंक ने मोबाइल बैंक‍िंग को बेहद आसान बना दिया है. अब आप बिना लाइन में लगे घर बैठे एक SMS पर किसी भी समय खाते का बैलेंस जान सकते हैं. मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं. चेक का स्टेटस पता कर सकते हैं. साथ ही, चेक का भुगतान भी रोक सकते हैं. आपको बता दें कि ये सभी जानकारी SBI की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

    एसबीआई ऑनलाइन बैंकिंग, एसबीआई ऑनलाइन बैंकिंग, एसबीआई म्यूचुअल फंड, एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र, एसबीआई ग्राहक सेवा नंबर, एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र, एसबीआई बैंक अकाउंट, एसबीआई बैंक बैलेंस की जांच, एसबीआई बैंक एफडी ब्याज, एसबीआई 25 हजार रुपये, एसबीआई क्विक, एसबीआई सर्विस, एसबीआई बैंकिंग, एसबीआई नेट बैंकिंग, एसबीआई मोबाइल बैंकिंग, एसबीआई ऑनलाइन बैंकिंग

    SMS बैंकिंग
    >> SMS अलर्ट के लिए रजिस्टर्ड ग्राहकों के लिए उपलब्ध
    >> चौबीसों घंटे अपने खातों को ट्रैक करें

    एसबीआई ऑनलाइन बैंकिंग, एसबीआई ऑनलाइन बैंकिंग, एसबीआई म्यूचुअल फंड, एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र, एसबीआई ग्राहक सेवा नंबर, एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र, एसबीआई बैंक अकाउंट, एसबीआई बैंक बैलेंस की जांच, एसबीआई बैंक एफडी ब्याज, एसबीआई 25 हजार रुपये, एसबीआई क्विक, एसबीआई सर्विस, एसबीआई बैंकिंग, एसबीआई नेट बैंकिंग, एसबीआई मोबाइल बैंकिंग, एसबीआई ऑनलाइन बैंकिंग

    एसएमएस बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन
    >> SBI की किसी भी निकटतम शाखा पर जाएं और अपने मोबाइल नंबर को खाते में रजिस्ट्रेशन कराएं.(ये भी पढ़ें-VIDEO: बैंक इन 5 वजहों से करते हैं चेक रिजेक्ट)

    SMS के जरिए बैंकिंग करने का तरीका


    शेष राशि की पूछताछ के लिए (For Balance Inquiry)-09223766666 पर मिस्ड कॉल कर भी पा सकते हैं खातों की जानकारी. इसके अलावा BAL लिखकर 09223766666 पर करें एसएमएस

    मिनी स्टेटमेंट की पूछताछ के लिए-पिछली पांच ट्रांजेक्शन (लेन-देन) की जानकारी
    09223866666 पर मिस्ड कॉल कर भी पा सकते हैं स्टेटमेंट. MSTMT लिखकर 09223866666 पर SMS करें

    एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए-एटीएम कार्ड खो या फिर चोरी हो जाने पर आप उसे ब्लॉक कर सकते हैं BLOCK

    Tags: Largest lender SBI, Sbi, SBI giving loan to budding entrepreneurs, SBI loan, SBI Quick, Sbi share price