देश
  • text

PRESENTS

गोमांस को लेकर हिंसा पर BJP नेता का तंज- फिर बकरी खाना भी छोड़ दें हिन्दू

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / गोमांस को लेकर हिंसा पर BJP नेता का तंज- फिर बकरी खाना भी छोड़ दें हिन्दू

गोमांस को लेकर हिंसा पर BJP नेता का तंज- फिर बकरी खाना भी छोड़ दें हिन्दू

चंद्र कुमार बोस
चंद्र कुमार बोस

नेताजी के पड़पोते सीके बोस के इस बयान को लेकर त्रिपुरा के गवर्नर तथागत रॉय ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है. रॉय ने ट्वीट किय ...अधिक पढ़ें

    नेताजी सुभाषचंद्र बोस के पड़पोते और बीजेपी नेता चंद्र कुमार बोस ने बीफ (गोमांस) बैन पर तंज कसा है. सीके बोस ने ट्वीट किया- 'अगर लोगों को बीफ खाने पर मारा जाता है, तो उन्हें बकरी खाना भी छोड़ देना चाहिए. गाय को माता बताया जाता है और उसका मांस नहीं खाया जाता. इसी तरह बकरी भी तो दूध देती है. गांधीजी भी बकरी का दूध पिया करते थे. इसलिए बकरी को माता मानते हुए हिंदुओं को इसका मांस खाना छोड़ना चाहिए.'

    सीके बोस के इस बयान को गौतस्करी के शक में हुई मॉब लिंचिंग की घटनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है. बोस के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

    लिंचिंग पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार,'लगता है किसी को चिंता ही नहीं'

    न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, 'सीके बोस ने कहा कि बीजेपी शासित राज्‍यों में गोकशी के नाम पर बढ़ रहीं मॉब लिंचिंग की घटनाओं से पूरा देश परेशान है. गांधीजी जब कोलकाता आते थे, तो वह मेरे बाबा शरत चंद्र बोस के वुडबर्न पार्क स्थित घर पर ही ठहरते थे. उन्‍होंने ही बकरी का दूध पीने की मांग की थी.'

    सीके बोस ने कहा, 'गांधीजी के इच्छा का मान रखते हुए घर पर दो बकरियों को लाया गया था. बकरी का दूध पीने के कारण गांधीजी उसे मां का दर्जा देते थे. इसलिए हिंदुओं को बकरी का मीट खाना छोड़ देना चाहिए.'




    नेताजी के पड़पोते सीके बोस के इस बयान को लेकर त्रिपुरा के गवर्नर तथागत रॉय ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है. तथागत रॉय ने ट्वीट किया- 'गांधीजी ने आपके बाबा (दादाजी) से कभी नहीं कहा कि बकरी हमारी माता है. यह आपका निष्‍कर्ष है. यहां तक कि गांधीजी ने कभी यह नहीं जताया कि वह हिंदुओं के रक्षक हैं. हम हिंदू गाय को अपनी माता मानते हैं न कि बकरी को. कृपया ऐसा बयान न दें.'

    अलवर मॉब लिंचिंग के तीनों आरोपियों को 9 अगस्त तक भेजा जेल





    हालांकि, अपने बयान पर बवाल होने के बाद सीके बोस ने सफाई दी है. सीके बोस ने कहा कि उनके ट्वीट का गलत मतलब निकाला जा रहा है. उनकी बात की गहराई को समझने की जरूरत है. बता दें कि बोस ने 2016 में बीजेपी से जुड़े और ममता बनर्जी के खिलाफ भवानीपुर से चुनाव भी लड़ा था.

    Tags: Mob lynching