खेल
  • text

PRESENTS

sponser-logo

इंग्लैंड से चौथा टेस्ट 'हारने की प्रैक्टिस' कर रही टीम इंडिया! दोहरा रही है 'बड़ी गलती'

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / इंग्लैंड से चौथा टेस्ट 'हारने की प्रैक्टिस' कर रही टीम इंडिया! दोहरा रही है 'बड़ी गलती'

इंग्लैंड से चौथा टेस्ट 'हारने की प्रैक्टिस' कर रही टीम इंडिया! दोहरा रही है 'बड़ी गलती'

इंग्लैंड से चौथा टेस्ट 'हारने की प्रैक्टिस' कर रही है टीम इंडिया, फिर दोहरा रही है 'बड़ी गलती'
इंग्लैंड से चौथा टेस्ट 'हारने की प्रैक्टिस' कर रही है टीम इंडिया, फिर दोहरा रही है 'बड़ी गलती'

ट्रेंटब्रिज में तीसरा टेस्ट जीतने के बाद से टीम इंडिया प्रैक्टिस नहीं कर रही है. टीम के कई खिलाड़ी इन दिनों इंग्लैंड घू ...अधिक पढ़ें

    आराम करो... प्रैक्टिस कम करो... ये टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री का कामयाबी पाने का फॉर्मूला है. रवि शास्त्री हमेशा खिलाड़ियों को दबाव से दूर रखने के लिए आराम की सलाह देते हैं, खेल से दूर रहने की सलाह देते हैं और टीम इंडिया के खिलाड़ी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं. ट्रेंटब्रिज में तीसरा टेस्ट जीतने के बाद से टीम इंडिया प्रैक्टिस नहीं कर रही है. टीम के कई खिलाड़ी इंग्लैंड में घूम रहे हैं.

    के एल राहुल, उमेश यादव समेत कई खिलाड़ी फुटबॉल क्लब के स्टार्स से मुलाकात कर रहे हैं. टीम के ओपनर केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम में फ्रांस के वर्ल्ड चैंपियन फुटबॉलर कांटे के साथ फोटो शेयर की. खबरें हैं कि टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी वेस्ट हैम यूनाइटेड और आर्सनल के बीच होने वाले मुकाबले को भी देखने जाएंगे. आपको बता दें विराट कोहली, के एल राहुल समेत कई खिलाड़ी फुटबॉल को खासा पसंद करते हैं और टीम इंडिया अपने प्रैक्टिस सेशन में भी फुटबॉल खेलती है.




    अभ्यास के बजाए छुट्टियों का विरोध
    आपको बता दें टीम इंडिया के अभ्यास के बजाए छुट्टियां मनाने का खासा विरोध होता है. जब टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन और लॉर्ड्स टेस्ट में हार झेली थी तो कई एक्सपर्ट्स ने इसकी वजह खिलाड़ियों के कम अभ्यास और ज्यादा छुट्टियों को बताया था. सोशल मीडिया पर खिलाड़ी और रवि शास्त्री भी फैंस के निशाने पर थे. एक बार फिर से टीम इंडिया उसी राह पर है, अब देखना ये है कि वो चौथे टेस्ट में कैसा प्रदर्शन करती है.

    Tags: Indian Cricket Team