देश
  • text

PRESENTS

दिल्ली के मोतीनगर में तोड़फोड़ मामले में एक कांवड़िया गिरफ्तार

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / दिल्ली के मोतीनगर में तोड़फोड़ मामले में एक कांवड़िया गिरफ्तार

दिल्ली के मोतीनगर में तोड़फोड़ मामले में एक कांवड़िया गिरफ्तार

(गिरफ्तार कांवड़िया)
(गिरफ्तार कांवड़िया)

पीसीआर पर जानकारी मिलते ही कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंचे, लेकिन कांवड़ियों के उत्पात के आगे वो भी लाचार दिखे. पुलिस के रोक ...अधिक पढ़ें

    दिल्ली के मोतीनगर में मंगलवार शाम कार तोड़ने के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध कांवड़िए को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कांवड़िए की तस्वीर भी जारी की है.

    इस मामले में डीसीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मोतीनगर में हुए कांवड़िए कांड में गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राहुल है. इस व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने पड़े. कार में बैठे लोग पुलिस कंप्लेंट दर्ज नहीं कराना चाहते थे लेकिन पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है.

    कावंडियों ने सड़क से गुजर रही कार छू जाने पर जमकर तोड़फोड़ की थी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कांंवड़ियों को रोकने की भी कोशिश की लेकिन कांंवड़ियों के गुस्‍से के आगे उनकी एक भी नहीं चली.  कांंवड़ियों ने डंडों से कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी.

    पीसीआर पर जानकारी मिलते ही कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंचे, लेकिन कांवड़ियों के उत्पात के आगे वो भी लाचार दिखे. पुलिस के रोकने के बावजूद कांंवड़िए नहीं रुके और उन्‍होंने कार को तोड़ना जारी रखा. उन्‍होंने पुलिस वालों के सामने ही गाड़ी को सड़क पर पलट दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल को मौके पर भेजा गया. पुलिस बल को आता देख कांंवड़िए वहां से भाग निकले. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

    इसे भी पढ़ें-
    LIVE: पुणे में हिंसक हुआ आंदोलन, IT कंपनी में घुसे प्रदर्शनकारी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
    एनडीए के हरिवंश बने राज्यसभा के उपसभापति, पीएम बोले- अब सबकुछ हरि भरोसे
    पीएम के दिल में दलितों के लिए जगह होती तो नीतियां कुछ और होतीं- राहुल गांधी

    Tags: Delhi, Kanwar yatra