chhattisgarh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
छत्तीसगढ़ में आने वाली हैं सुप्रसिद्ध कथावाचिका चित्रलेखा, सुनाएंगी श्रीमद भागवत कथा, जानें कब और कहां?
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ में आने वाली हैं सुप्रसिद्ध कथावाचिका चित्रलेखा, सुनाएंगी श्रीमद भागवत कथा, जानें कब और कहां?

छत्तीसगढ़ में आने वाली हैं सुप्रसिद्ध कथावाचिका चित्रलेखा, सुनाएंगी श्रीमद भागवत कथा, जानें कब और कहां?

सुप्रसिद्ध कथावाचिका देवी चित्रलेखा 
सुप्रसिद्ध कथावाचिका देवी चित्रलेखा 

सक्ती नगर पालिका की अध्यक्ष सुषमा जायसवाल एवं जिला कांग्रेस कमेटी सक्ती के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल (दादू) के निवास म ...अधिक पढ़ें

लखेश्वर यादव/ जांजगीर चांपा:- सक्ती जिले के नगर पालिका सक्ती के अध्यक्ष निवास में 4 मई से 10 मई तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा. यहां श्रीमद्भागवत कथा के लिए सुप्रसिद्ध व्यासपीठ कथावाचिका चित्रलेखा देवी कथा सुनाएंगी. जिसके लिए ठाकुरदिया पारा में हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था के लिए भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.

आपको बता दें कि सक्ती नगर पालिका की अध्यक्ष सुषमा जायसवाल एवं जिला कांग्रेस कमेटी सक्ती के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल (दादू) के निवास में 04 मई से 10 मई 2024 तक श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन होने वाला है. इस कथा में व्यासपीठ पर भारत के साथ ही विदेशों में प्रसिद्ध कथा वाचक देवी चित्रलेखा जी अपनी अमृतमय वाणी से कथा का रसपान कराएंगी, जिसे सुनने के लिए दूर-दूर से लोग आएंगे. पंडाल में हजारों की जनसंख्या में लोगो की भीड़ रहेगी. यह श्रीमद्भागवत कथा का कार्यक्रम सक्ती के ठाकुरदिया पारा में आयोजित होगा, जिसकी तैयारी को लेकर आयोजक परिवार के सभी सदस्य जुटे हुए हैं.

यहां से निकलेगी भव्य कलश यात्रा
आयोजक त्रिलोकचंद जायसवाल ने लोकल 18 को बताया उनके निवास स्थान ठाकुरदिया पारा में श्रीमद्भागवत कथा 04 मई से 10 मई 2024 तक होगा, जिसमें व्यासपीठ सुप्रसिद्ध कथावाचिका देवी चित्रलेखा जी कथा सुनाएंगी. यह श्रीमद्भागवत कथा प्रतिदिन शाम 4 बजे से रात्रि 7:30 बजे तक होगी, जिसमें कथा के प्रथम दिवस 4 मई को सुबह 8 बजे आदिशक्ति मां महामाया देवी मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए कथा स्थल ठाकुरदिया पारा पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें:- Guru used to do this with his student in the pretext of teaching Vedas, now police is searching for it, you will also be surprised to know the reason – News18 हिंदी

इतने बजे से शुरू होगा कथा
4 मई को ही श्रीमद् भागवत महात्मय कथा से शुभारंभ होगा, 05 मई को प्रथम स्कंध भगवान के 24 अवतार, एवं व्यास नारद जी संवाद होगा. 06 मई को सुखदेव जी आगमन, ध्रुव चरित्र एवं प्रहलाद कथा होगा. 07 मई को गजेंद्र मोक्ष, समुद्र मंथन, वामन अवतार, श्री राम जन्मोत्सव एवं नंदोत्सव होगा. 8 मई को श्री कृष्ण बाल लीलाएं एवं गोवर्धन लीलाएं होंगी. 09 मई को महारास, मथुरा गमन, एवं रुक्मणी विवाह एवं अंतिम दिवस 10 मई को श्री सुदामा चरित्र, भागवत सार एवं रात्रि 7:30 से भंडारा- प्रसाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

Tags: Chhattisgarh news, Local18