हरियाणा
  • text

PRESENTS

sponser-logo

जींद के हटकेश्वर धाम मेले में लगा झूला टूटा, 20 फीट नीचे गिरे दो बच्चे

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / हरियाणा / जींद के हटकेश्वर धाम मेले में लगा झूला टूटा, 20 फीट नीचे गिरे दो बच्चे

जींद के हटकेश्वर धाम मेले में लगा झूला टूटा, 20 फीट नीचे गिरे दो बच्चे

मेले में लगा झूला गिरा
मेले में लगा झूला गिरा

मेले में लगे इस गोल झूले की पहले तो तार टूटी और तार टूटने से कई फ़ीट ऊंचाई से 2 बच्चे धड़ाम से निचे आकर गिरे.

    जींद के हटकेश्वर धाम में लगे मेले में 20 फ़ीट ऊंचा गोल झूला टूट कर नीचे आ गिरा. उस समय मेले में हजारों श्रद्धालु मौजूद थे. इस हादसे में दो बच्चों घायल हो गए जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई. घायल बच्चे को पानीपत के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

    मेले में लगे इस गोल झूले की पहले तो तार टूटी और तार टूटने से कई फ़ीट ऊंचाई से 2 बच्चे धड़ाम से निचे आकर गिरे. उसके बाद भी झुल्ला चलता रहा और फिर कुछ ही देर में धड़ाम से झूले की चलती टोकरी निचे आ गिरी.  घायल बच्चों में प्रियांशु पुत्र दिलबाग जोशी माजरा गांव का रहने वाला है.

    घरेलू कलह के चलते विवाहिता ने दी फंदा लगाकर जान

    वहीं दूसरा घायल बच्चा कोमल पुत्र शमशेर हॉट गांव की रहने वाली है. प्रियांशु को कंधे में फ्रैक्चर की वजह से पानीपत के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है  जबकि कोमल को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. झूला कैसे टूटा इसका पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों को नहीं बख्सने की बात कह रही है.

    द बर्निंग कार : चलती कार में लगी आग, दोनों सवार बाल-बाल बचे

    Tags: Jind news