लाइफ़ NEWS
  • text

PRESENTS

आप भी इस तरह से मेकअप करते हैं? बीमारियों को दे रहे हैं बुलावा

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / जीवन शैली / आप भी इस तरह से मेकअप करते हैं? बीमारियों को दे रहे हैं बुलावा

आप भी इस तरह से मेकअप करते हैं? बीमारियों को दे रहे हैं बुलावा

संभलकर करें कॉस्मेटिक्स का चुनाव
संभलकर करें कॉस्मेटिक्स का चुनाव

कॉस्मेटिक्स के चुनाव में थोड़ी भी लापरवाही आपको खूबसूरती तो देने से रही, उल्टे बीमार कर सकती है.

    अच्छा दिखने की चाह किसे नहीं होती. अपनी प्राकृतिक खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल भी किया जाता है. लेकिन स्किन केयर की तमाम कोशिशों के बावजूद अगर आपको स्किन की समस्या हो रही है तो इसकी वजह आपके कॉस्मेटिक्स भी हो सकते हैं. खराब गुणवत्ता वाले कॉस्मेटिक्स से त्वचा संबंधी कई बीमारियां हो जाती है. हम आपको बता रहे हैं कि इनसे क्या-क्या समस्याएं हो सकती हैं और कैसे सही चुनाव किया जा सकता है.

    लिपस्टिक, आई लाइनर, शैम्पू, हेयर जैल, हेयर कलर्स, नेलपॉलिश, काजल और फेस पावडर कॉस्मेटिक्स में कुछ मुख्य उत्पाद हैं. इनकी क्वालिटी से समझौता करना डर्मेटोलॉजिकल समस्याएं देता है. ऐसे उत्पादों के लगातार उपयोग से कई बार समस्या गंभीर भी हो जाती है. खासकर प्रेगनेंसी के दौरान इनका उपयोग होने वाले बच्चे को स्वास्थ्यगत समस्याएं दे सकता है.

    थोड़ी सावधानी इन समस्याओं से बचा सकती है. साथ ही सावधानी से चयन स्किन और बालों की अच्छी तरह से देखरेख में भी मदद करता है. जैसे कॉस्मेटिक्स लेने से पहले विशेषज्ञों से बात करें. वे आपका स्किन टाइप बताएंगे और फिर उसी के अनुसार कोई प्रोडक्ट खरीदें. कॉस्मेटिक्स की ऑनलाइन खरीदारी के वक्त ध्यान रखें, कई बार गलत प्रोडक्ट या एक्सपायरी डेट के करीब पहुंच चुके प्रोडक्ट भी बेच दिए जाते हैं.

    अगर आपकी हेल्थ कॉम्प्रोमाइज्ड है यानी आपको किसी भी तरह की क्रॉनिक बीमारी है, जैसे डाइबिटीज, थायरॉइड, बीपी या माइग्रेन तो डॉक्टर से पूछकर ही अपने लिए कॉस्मेटिक्स लें. कई बार इनके मरीजों को डियो आदि के इस्तेमाल से और परेशानी हो जाती है. पहले टेस्टर लेने से शुरुआत करें. इससे पता चल जाएगा कि कौन सी चीज आपको सूट करती है और कौन सी नहीं. पीरियड्स के दौरान कम से कम कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करना चाहिए.

    ये भी पढ़ें-

    ये 5 संकेत बताते हैं कि आपका पार्टनर आपसे धोखा करने वाला है


    गर्मी में नहीं, जून-जुलाई में लें छुट्टी और घूमें छत्तीसगढ़ की ये 5 खूबसूरत जगहें..!