हिमाचल प्रदेश
  • text

PRESENTS

..तो फिर शिमला से कालका का रेल सफर 3 घंटे में होगा पूरा!

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / हिमाचल प्रदेश / ..तो फिर शिमला से कालका का रेल सफर 3 घंटे में होगा पूरा!

..तो फिर शिमला से कालका का रेल सफर 3 घंटे में होगा पूरा!

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल शिमला रेलवे का निरीक्षण करने पहुंचे हैं
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल शिमला रेलवे का निरीक्षण करने पहुंचे हैं

केंद्रीय मंत्री ने कालका से शिमला तक के सफर में लगने वाले 6 घंटे के समय को आधा करने की दिशा में कार्य करने के आदेश दिए.

    केंद्रीय मंत्री पीषूष गोयल ने अपने शिमला दौरे के दौरान शनिवार को शिमला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. केंद्रीय मंत्री ने रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही इस ऐतिहासक धरोहर के हर विषय को लेकर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की. इसके अलावा इस रेलवे लाइन पर चलने वाली गाड़ियों और सुविधाओं की भी समीक्षा की.

    पीयूष गोयल ने अनुभव के लिए शिमला रेलवे स्टेशन से लेकर समरहिल रेलवे स्टेशन तक सफर भी किया. शिमला कालका रेलवे लाइन के ऐतिहासिक महत्व को बरकरार रखने से लेकर और अधिक सुविधाएं मुहैया करवाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

    केंद्रीय मंत्री ने इस रेलवे लाइन पर तेज रफ्तार से चलने वाली और आधुनिक सुविधाओं से लैस अतिरिक्त गाड़ियां चलाने के निर्देश दिए. साथ ही कालका से शिमला तक के सफर में लगने वाले 6 घंटे के समय को आधा करने की दिशा में कार्य करने के आदेश दिए. हिमाचल न्यूज 18 के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने विभिन्न पहलूओं पर विस्तार से बात की.

    ये भी पढ़ें- एचआरटीसी अब बन गया कमाऊ पूत, ढाई महीने में 8 करोड़ मुनाफा कमाया

    जयराम सरकार छह महीने में कई बार ले चुकी कर्ज, अब फिर 800 करोड़ लेगी

    Tags: Indian railway, Piyush goyal, Shimla