करियर
  • text

PRESENTS

RBI Grade B Result 2018: आरबीआई ग्रेड बी का रिजल्ट जारी, rbi.org.in पर करें चेक

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / करियर / RBI Grade B Result 2018: आरबीआई ग्रेड बी का रिजल्ट जारी, rbi.org.in पर करें चेक

RBI Grade B Result 2018: आरबीआई ग्रेड बी का रिजल्ट जारी, rbi.org.in पर करें चेक

आरबीआई ग्रेड बी रिजल्ट 2018
आरबीआई ग्रेड बी रिजल्ट 2018

RBI Grade B Result 2018: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आरबीआई ग्रे़ड बी का रिजल्ट जारी कर दिया है. rbi.org.in पर इन स्टेप्स ...अधिक पढ़ें

    RBI Grade B Result 2018: आरबीआई ग्रेड बी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जो कैंडिडेट्स फेज 1 एग्जाम में सिलेक्ट हुए हैं वे अब फेज 2 एग्जाम में शामिल हो सकते हैं. आरबीआई ने ग्रेड बी ऑफिसर्स के 166 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करवाया था.

    ये भी पढ़ें- यूपी के महंत का योगी सरकार को तोहफा, कागज से पेन बनाकर बेचते हैं फ्री

    ऐसे चेक करें RBI Grade B Result 2018
    - सबसे पहले आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://rbi.org.in/ पर जाएं.
    - होमपेज के आखिर में जाकर रिक्रूटमेंट के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
    - Result of (i) Phase-I examination for Recruitment of Officers in Grade ‘B’ (General) (DR)-2018 and (ii) Paper I examination for Officers in Gr ‘B’ for DEPR-2018 (iii) Paper I for Officers in Gr ‘B’ for DSIM -2018 के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
    - जिस एग्जाम में आप शामिल हुए हैं उसके रिजल्ट के लिंक पर आप क्लिक करें.
    - CTRL+F करके अपना रोल नंबर एंटर करके सर्च करें.
    - पीडीएफ को डाउनलोड करें और उसे सेव कर लें.
    डायरेक्ट लिंक- https://opportunities.rbi.org.in/Scripts/bs_viewcontent.aspx?Id=3558

    ये भी पढ़ें:  बॉस के साथ डेट पर जाइए और पाइए JOB, सैलरी होगी 67 लाख रुपए



    जल्द ही आरबीआई एडमिशन लेटर डाउनलोड करने, फेज 2 एग्जाम जैसी जरूरी जानकारियों का शेड्यूल भी जारी करेगा. दूसरे फेज का एग्जाम 15 और 16 सितंबर को होने की उम्मीद जताई जा रही है.

    Tags: Government jobs, RBI