bihar
  • text

PRESENTS

sponser-logo
गोपालगंज- क्राइम कंट्रोल में विफल रहने पर थानेदार सस्पेंड
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / बिहार / गोपालगंज- क्राइम कंट्रोल में विफल रहने पर थानेदार सस्पेंड

गोपालगंज- क्राइम कंट्रोल में विफल रहने पर थानेदार सस्पेंड

निलंबित थानाध्यक्ष
निलंबित थानाध्यक्ष

सोमवार को गोपालगंज के ही मांझा कोइनी में हथियार के बल पर कूरियर कंपनी के एजेंट से पौने दो लाख की लूट हुई थी.

    गोपालगंज एसपी राशिद जमा ने कार्य में लापरवाही और क्राइम कंट्रोल में विफल रहने पर मांझा थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार को सस्पेंड कर दिया अब उनकी जगह मनीष कुमार को मांझा का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.

    दरअसल गोपालगंज में हाल के दिनों में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. जिसकी वजह से नगर थानाध्यक्ष और हथुआ के इंस्पेक्टर को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद एक सप्ताह में यह दूसरी कार्रवाई है जब कार्य में लापरवाही को लेकर किसी थानेदार को सस्पेंड किया गया है. सोमवार को गोपालगंज के ही मांझा कोइनी में हथियार के बल पर कूरियर कंपनी के एजेंट से पौने दो लाख की लूट हुई थी.

    इसके दो दिनों पूर्व ही मांझा के पठानपट्टी गांव में हथियारबंद डकैतों ने डकैती के दौरान महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद डकैत 4 लाख के गहने और और 30 हजार रूपये नगद भी लूट लिए थे. इस घटना के बाद सारण डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने घटनास्थल का मुआयना कर जल्द ही अपराधियों की गिरफ़्तारी का दावा किया था लेकिन घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों की पहचान करने में मांझा पुलिस विफल साबित हुई थी.

    एसपी ने कहा कि गोपालगंज में डॉ अलोक कुमार सुमन के यहां डकैती हुई थी. उसके अगले दिन मांझा में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद विशेष टीम के द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है. टेक्निकल टीम के द्वारा मामले की जांच की जा रही है. अगले कुछ दिनों में जिले के कई कुख्यात अपराधियों को गिरफ़्तार कर उन्हें जेल भेजा जायेगा.

    Tags: Bihar News, Gopalganj news, क्राइम