madhya-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

हुक्‍का बारों पर छापे, हिरासत में लिए गए एक दर्जन से ज्‍यादा युवक

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / मध्य प्रदेश / हुक्‍का बारों पर छापे, हिरासत में लिए गए एक दर्जन से ज्‍यादा युवक

हुक्‍का बारों पर छापे, हिरासत में लिए गए एक दर्जन से ज्‍यादा युवक

हुक्‍का बार में छापे के दौरान हिरासत में लिए गए युवक.
हुक्‍का बार में छापे के दौरान हिरासत में लिए गए युवक.

जबलपुर में एसपी अमित सिंह के निर्देश पर क्राइम ब्रांच, गोरखपुर और ओमती पुलिस ने शहर के करीब चार से ज्यादा हुक्‍का बार म ...अधिक पढ़ें

    मध्‍यप्रदेश में जबलपुर शहर के नवयुवकों को इन दिनों नशा करने की कुछ अजीब लत लगी हुई है. ज्यादातर नवयुवक हुक्का बार में जाकर इसके नशे में लिप्त हैं. एसपी अमित सिंह के निर्देश पर क्राइम ब्रांच, गोरखपुर और ओमती पुलिस ने शहर के करीब चार से ज्यादा ठिकानों में छापा मार कर एक दर्जन से ज्यादा युवकों को हिरासत में लिया.

    ये तमाम लड़के कॉलेज के छात्र हैं जो कि इस आधुनिक नशे में लिप्त थे. पुलिस ने बार से कई दर्जन हुक्के और फ्लेवर भी बरामद किए हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से हुक्‍का बारों में हड़कंप मच गया है. पुलिस के मुताबिक ये तमाम बार पूरी तरह से अवैध हैं जो कि कैफे या रेस्टोरेंट के नाम पर गुमाश्‍ता लेकर संचालित करते थे.

    पुलिस ने आधी रात के बाद एक साथ कई ठिकानों में छापा मारकर इन नवयुवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस का ये भी कहना है कि ये हुक्का सेवन करने वालों के लिए तो घातक है ही, साथ ही इलाके में रहने वाले लोग भी इसके धुएं की चपेट में आकर बीमार हो रहे हैं. पुलिस ने हिडन कैफे, क्रिस्टल, जायका, हैंगऑउट सहित कई बार संचालकों को पकड़ा है. पुलिस अब इन तमाम हुक्का बार संचालकों के न सिर्फ गुमाश्‍ता और लाइसेंस कैंसल करवाएगी, बल्कि इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होगी.

    Tags: Jabalpur news