world
  • text

PRESENTS

sponser-logo
चीन: स्कूल में बच्चों का स्वागत पोल डांस किया गया, प्रिंसिपल बर्खास्त
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / दुनिया / चीन: स्कूल में बच्चों का स्वागत पोल डांस किया गया, प्रिंसिपल बर्खास्त

चीन: स्कूल में बच्चों का स्वागत पोल डांस किया गया, प्रिंसिपल बर्खास्त

पोल डांस करते बच्चे
पोल डांस करते बच्चे

स्कूल और उसकी प्रिंसिपल लाई रोंग को पोल डांस का वीडियो वायरल होने के बाद ऑनलाइन आलोचनाओं को भी झेलना पड़ा.

    चीन में एक किंडरगार्टन की प्रिंसिपल को स्कूल में बच्चों के सामने पोल डांस आयोजित करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया. पोल डांस को लेकर बच्चों के अभिभावक नाराज़ हो गए थे. पोल में चीन का झंडा लगा हुआ था.

    ग्लोबल टाइम्स की खबर के मुताबिक दक्षिणी चीन के गुआंगदोंग प्रांत में ये स्कूल है. फिलहाल स्कूल के  प्रिंसिपल  को बर्खास्त कर दिया गया है. सोमवार को बच्चों की कक्षा का पहला दिन था और इसी दिन पोल डांस का आयोजन कराया गया. इस डांस में बाहर से कलाकार आए थे.



    स्कूल और उसकी प्रिंसिपल लाई रोंग को पोल डांस का वीडियो वायरल होने के बाद ऑनलाइन आलोचनाओं को भी झेलना पड़ा.



    इस पोल डांस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के 500 बच्चे शामिल हुए. स्कूल को माफी मांगने को कहा गया है.

    ये भी पढ़ें:

    जयंत सिन्हा बोले- 'ऑटो से सस्ता है प्लेन का सफर', समझाया पूरा हिसाब

    जवानों को स्मार्टफोन और सोशल मीडिया से दूर रखना मुमकिन नहीं: आर्मी चीफ

    Tags: China