madhya-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo
महाकाल दर्शन करने पहुंचे कमलनाथ, बोले- सरकार से जनता परेशान
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मध्य प्रदेश / महाकाल दर्शन करने पहुंचे कमलनाथ, बोले- सरकार से जनता परेशान

महाकाल दर्शन करने पहुंचे कमलनाथ, बोले- सरकार से जनता परेशान

कमलनाथ विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे
कमलनाथ विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे

कमलनाथ ने कहा कि सिंहस्त में हजारों करोड़ रुपए का घोटाला इस सरकार ने किया है. उज्जैन के सौंदर्यकरण के लिए जो योजना यूपी ...अधिक पढ़ें

    मध्य प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज उज्जैन पंहुचे. महाकाल मंदिर में दर्शन किए. महाकाल पहुंचे कमलनाथ का उजैन हवाई पट्टी पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी हाथों में फूल और मालाओं से स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार से आम जनता परेशान है

    उज्जैन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ का स्वागत अलग-अलग मंचों से किया. इसके बाद कमलनाथ विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे, जहां पुजारियों ने कमलनाथ से पूजन अर्चन करवाया.
    कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसान मजदूर आम जनता परेशान है और महिलाएं असुरक्षित हैं.

    कमलनाथ ने कहा कि सिंहस्त में हजारों करोड़ रुपए का घोटाला इस सरकार ने किया है. उज्जैन के सौंदर्यकरण के लिए जो योजना यूपीए सरकार ने बनाई थी उसका जानबूझकर क्रियान्वन नहीं किया गया. मैं महाकाल मंदिर आया इस पर भी वह राजनीति कर सकते हैं.

    उन्होंने कहा कि मैं हमेशा दर्शन करने आता हूं. मैं मध्यप्रदेश में सिर्फ खुशहाली चाहता हूं. मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार पूरी तरह से कर्ज में डूबी है. इंदौर में हुई इंवेस्टर मीट सिर्फ दिखावा और धोखा है. शिवराज सरकार जनता को उनकी मेहनत की कमाई का हिसाब दें और अब कलाकारी और गुमराह की राजनीति बंद करें.

    बता दें कि इससे पहले कमलनाथ ने राजधानी भोपाल स्थित गुफा मंदिर में दर्शन किया. उन्होंने कहा कि मंदिर जाने पर BJP का कॉपीराइट नहीं है.

    Tags: Madhya pradesh news, Ujjain news