madhya-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने शिवराज के बयान पर ली चुटकी
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मध्य प्रदेश / कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने शिवराज के बयान पर ली चुटकी

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने शिवराज के बयान पर ली चुटकी

राजमणि पटेल ने शिवराज के खाली कुर्सी को लेकर दिए बयान
राजमणि पटेल ने शिवराज के खाली कुर्सी को लेकर दिए बयान

राजमणि पटेल ने कहा कि कमलनाथ के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. शिवराज पहले से निराश ...अधिक पढ़ें

    कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खाली कुर्सी को लेकर दिए बयान को निराशावादी बताया है. पटेल के मुताबिक मुख्यमंत्री का बयान ये बताने के लिए काफी है कि वो समझ चुके हैं कि अब उनकी कुर्सी बचने वाली नहीं है.

    राजधानी भोपाल में न्यूज18 से खास बातचीत में राजमणि पटेल ने कहा कि कमलनाथ के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. शिवराज पहले से निराश थे अब और निराश हो गए हैं.

    क्या है पूरा मामला
    मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल के प्रशासनिक अकादमी में आनंद व्याख्यान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'दुनिया में कुछ भी परमानेंट नहीं है.' कुर्सी की तरफ इशारा करते हुए शिवराज ने ये भी कहा, 'मैं तो जा रहा हूं. कुर्सी ख़ाली है. कुर्सी पर कोई भी बैठ सकता है.'

    शिवराज के इस बयान के बाद कई तरह के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. बयान ऐसे वक़्त आया है जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक से भोपाल लौटे है. 24 घंटे बाद यानी चार मई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी भोपाल आने वाले हैं. लिहाज़ा इस बयान को लेकर सियासी कयासबाज़ी तेज़ हो गई है.

    Tags: Bhopal, Bhopal news, BJP, Madhya pradesh news, Politics, Shivraj singh chouhan, मध्य प्रदेश