haryana
  • text

PRESENTS

sponser-logo
कर्मचारियों पर एस्मा लगाकर आंदोलन कुचलने का प्रयास : किरण चौधरी
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / हरियाणा / कर्मचारियों पर एस्मा लगाकर आंदोलन कुचलने का प्रयास : किरण चौधरी

कर्मचारियों पर एस्मा लगाकर आंदोलन कुचलने का प्रयास : किरण चौधरी

किरण चौधरी
किरण चौधरी

हरियाणा में कांग्रेस पार्टी का सीएम दावेदारी बारे कहा कि शीर्ष नेतृत्व की सीएम का नाम फाइनल करेगा. किरण ने कहा कि विधान ...अधिक पढ़ें

    कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी का कहना है कि हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों पर एस्मा लगाकर उनके आंदोलन को कुचलने का कार्य किया है. घोषणा पत्र अनुसार मांगे मानी ली जाती तो आंदोलन करने की जरूरत ही नहीं होती. हरियाणा में एसवाईएल का पानी लाने में इनेलो ने अडंगा डाला था जिसके कारण आज इनेलो-भाजपा मिलकर पानी के लिए राजनीति कर रहे हैं.

    बता दें कि किरण चौधरी सोमवार को चरखी दादरी में बार एसोशियन के प्रधान सुदीप सांगवान द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रही थी. सम्मेलन में इनेलो और बसपा के दर्जनों कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए. सम्मेलन के बाद प्रेसवार्ता में किरण चौधरी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व राबर्ट वाड्रा पर केस दर्ज होने को राजनीति से प्रेरित बताया.

    रोडवेज कर्मचारियों पर लगा 'एस्मा', अब 6 माह तक नहीं कर पाएंगे हड़ताल

    उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपनी कारगुजारियां छुपाने और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे कार्य कर रही है. भाजपा-इनेलो एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. एसवाईएल के लिए इनेलो सिर्फ दिखावा कर रही है जबकि हकीकत है कि भाजपा के साथ मिलकर जनता को भ्रमित कर रही है, क्योंकि इनेलो ने हमेशा भाजपा का साथ दिया है.

    VIDEO: सफाईकर्मियों की हड़ताल से प्रदेशभर में कूड़े के ढेर, एस्‍मा की चेतावनी

    वहीं उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस पार्टी का सीएम दावेदारी बारे कहा कि शीर्ष नेतृत्व की सीएम का नाम फाइनल करेगा. किरण ने कहा कि विधानसभा सत्र में कांग्रेस पार्टी एसवाईएल मुद्दे पर सरकार को घेरेगी, इसके लिए पूरी तैयारियां की गई हैं. उन्होंने जाट आरक्षण के दौरान हरियाणा को जलाने में प्रदेश के सीएम व मंत्रियों के शामिल होने की बात कही.

    उन्होंने कहा कि सरकार की शह पर हरियाणा को तीन बार जलवाया है. किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की तत्कालीन सरकार के दौरान बनाई खेल नीति के कारण हरियाणा के खिलाडिय़ों ने एशियन खेलों में पदक जीते हैं.

     

    Tags: Charkhi Dadri, Kiran chaudhari