करियर
  • text

PRESENTS

RRB Admit Card 2018: एडमिट कार्ड जारी, indianrail.gov.in पर ऐसे करें डाउनलोड

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / करियर / RRB Admit Card 2018: एडमिट कार्ड जारी, indianrail.gov.in पर ऐसे करें डाउनलोड

RRB Admit Card 2018: एडमिट कार्ड जारी, indianrail.gov.in पर ऐसे करें डाउनलोड

आरआरबी एडमिट कार्ड 2018
आरआरबी एडमिट कार्ड 2018

RRB Admit Card 2018: आरआरबी ने असिस्टेंट लोको पायलट और ग्रुप डी एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. indianrail.gov. ...अधिक पढ़ें

    RRB Admit Card 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन भर्ती एग्जाम 2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया. उम्मीदवार इन्हें ऑफिशियल वेबसाइट www.indianrail.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इन दोनों पदों के लिए 26,502 पदों के लिए भर्ती होनी है.

    RRB असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन पोस्ट के लिए फर्स्ट-स्टेज एग्जामिनेशन 9 अगस्त 2018 को होगा. 25 जुलाई को रेलवे ने एक नोटिस जारी किया है. जिसमें एग्जाम के पैटर्न के बारे में समझाया गया है. रेलवे नोटिस के मुताबिक, इन पदों के लिए परीक्षा 1 घंटे की होगी. इसमें कुल 75 सवाल होंगे. इसमें 20 सवाल गणित, 25 सवाल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, 20 सवाल जनरल साइंस और 10 सवाल जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर पूछे जाएंगे.

    RRB ALP (असिस्टेंट लोको पायलट), टेक्नीशियन एडमिट कार्ड 2018 का एडमिट कार्ड कैसे करे सकते हैं डाउनलोड-
    - सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं www.indianrail.gov.in
    - होमपेज पर जाएं और अपना रीजन चुनें
    - एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
    - इसके बाद अपनी सारी जानकारी दर्ज करें जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और पासवर्ड
    - इसके बाद आपको अपना एडमिट कार्ड सामने नजर आएगा
    - इसे डाउनलोड करने के बाद, इसका एक प्रिंट आउट भी ले लें.

    जानें क्या है वो पॉलिटकल साइंस जिसमें मोदी को है मास्टरी



    नोटिफिकेशन के मुताबिक, परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 40%, OBC उम्मीदवारों को 30%, SC को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे. जानकारी के लिए आपको बता दें इस परीक्षा के लिए आपको न्यूनतम अंक तो लाने ही होंगे नहीं तो आपका चयन नहीं होगा.

    Web Title: RRB Admit Card 2018 / RRB ALP Admit Card 2018 / RRB Group D Admit Card 2018 / RRB Hall Ticket 2018 / RRB ALP Hall Ticket 2018 / RRB Group D Hall Ticket 2018 / RRB Call Letter 2018 / RRB ALP Call Letter 2018 / RRB Group D Call Letter 2018 will be released soon at  indianrail.gov.in

    Tags: Government jobs, RRB jobs, RRB Recruitment