• text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
गहने बनवाना फिर महंगा, चांदी के दाम में 2000 का उछाल, सोने की कीमत भी बढ़ी, जानें आज के रेट
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / व्यवसाय / गहने बनवाना फिर महंगा, चांदी के दाम में 2000 का उछाल, सोने की कीमत भी बढ़ी, जानें आज के रेट

गहने बनवाना फिर महंगा, चांदी के दाम में 2000 का उछाल, सोने की कीमत भी बढ़ी, जानें आज के रेट

Gold Rate Today-   सोने व चांदी के भाव में उछाल,जाने आज का ताजा रेट
Gold Rate Today-   सोने व चांदी के भाव में उछाल,जाने आज का ताजा रेट

Ranchi Gold Silver Price Today: राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 68,250 रुपए और 24 ...अधिक पढ़ें

रांची. अगर आप गहने खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जान लें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने व चांदी के भाव में उछाल देखा गया है. झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 68,250 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 71,660 रुपए दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी प्रति किलो 88,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी.

सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य मनीष शर्मा ने Local 18 को बताया कि सोने व चांदी के भाव में उछाल है. प्रति किलो चांदी के भाव में आज 2000 रुपए की बढ़ोतरी है. आज चांदी प्रति किलो 88,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी, जबकि कल (शुक्रवार) शाम तक चांदी 86,000 रुपए की दर से बेची गई थी.

सोने के भाव में उछाल
मनीष शर्मा ने बताया कि 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव में उछाल देखा गया है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 67,850 रुपए बिका. आज इसकी कीमत 68,250 रुपए तय की गई है, यानी दाम मे 400 रुपए की बढ़ोतरी है. वहीं, शुक्रवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 71,240 रुपए के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 71,660 रुपए तय की गयी है, यानी भाव में 420 रुपए का उछाल है.

सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, यही सोने की सरकारी गारंटी है.आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोने खरीदें.

कितनी ही कहानियां हैं हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर,  08700866366

Tags: Gold Rate Today, Local18, Ranchi news, Silver Price Today