bihar
  • text

PRESENTS

sponser-logo
बेगूसराय से चुनाव लड़ना अभी तय नहींः कन्हैया कुमार
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / बिहार / बेगूसराय से चुनाव लड़ना अभी तय नहींः कन्हैया कुमार

बेगूसराय से चुनाव लड़ना अभी तय नहींः कन्हैया कुमार

कन्हैया कुमार अपनी मां के साथ
कन्हैया कुमार अपनी मां के साथ

जेल से छूटने के बाद कन्हैया कुमार राज्य की राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं.

    पिछले कुछ दिनों से लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार 2019 का लोकसभा चुनाव बेगूसराय से लड़ेंगे. पर कन्हैया कुमार ने न्यूज़ 18 को बताया कि इस मामले में अब तक कुछ भी निर्धारित नहीं किया गया है. कहा जा रहा था कि कन्हैया सीपीआई के टिकट पर जेडीयू-बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे. हालांकि उन्होंने कहा, 'अगर सीपीआई मुझे टिकट देती है और बाकी की पार्टियां भी समर्थन देती हैं तो मुझे चुनाव लड़ने में कोई दिक्कत नही है.'

    जब पूछा गया कि अगर सीपीआई महागठबंधन में शामिल न होकर अकेले चुनाव लड़ती है तो क्या वो तब सीपीआई से चुनाव लड़ेंगे. इस पर कन्हैया ने कहा कि सीपीआई अकेले चुनाव मैदान में नहीं उतरेगी क्योंकि पार्टी कांग्रेस में रिज़ोल्यूशन पारित किया गया है कि पार्टी महागठबंधन बनाने में हर तरह की भूमिका निभायेगी और सहयोग देगी.

    ये भी पढ़ेंः फिर से सीपीआई महासचिव बने सुधाकर रेड्डी, कन्हैया कुमार को मिली राष्ट्रीय परिषद में जगह

    सीपीआई के राज्य महासचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा, 'लालू प्रसाद ने पहले ही उन्हें इस बात की स्वीकृति दे दी है. सीपीआई सहित दूसरी लेफ्ट पार्टियां भी चाहती है कि वो बेगूसराय से चुनाव लड़ें. कांग्रेस भी यही चाहती है.'

    जेल से छूटने के बाद कन्हैया कुमार राज्य की राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं. वो लालू और नीतीश से भी मिले थे. इससे पहले लालू प्रसाद यादव का पैर छूने के लिए उनकी आलोचना हुई थी.

    ये भी पढ़ेंः हुंकार रैली में बोले कन्हैया- बीजेपी वाशिंग मशीन है, आरोपों को धो देती है


    कुमार का जन्म बेगूसराय जिले के बीहट में हुआ है जो कि सीपीआई का गढ़ माना जाता है. वर्तमान में बेगूसराय लोकसभा सीट से बीजेपी के भोला सिंह सांसद हैं. उन्होंने आरजेडी के तनवीर हसन को 58 हज़ार वोटों से हराकर ये सीट जीती थी.

    कन्हैया भी जेएनयू में सीपीएम के स्टूडेंट विंग से ही चुनाव जीते थे. कन्हैया को 12 फरवरी 2016 को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

    Tags: Lok Sabha 2019 Election