madhya-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo
पूर्व CM को बंगले देने पर सियासत तेज, दिग्विजय के पत्र का सरकार ने नहीं दिया जवाब
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मध्य प्रदेश / पूर्व CM को बंगले देने पर सियासत तेज, दिग्विजय के पत्र का सरकार ने नहीं दिया जवाब

पूर्व CM को बंगले देने पर सियासत तेज, दिग्विजय के पत्र का सरकार ने नहीं दिया जवाब

दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)
दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)

सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को छोड़ बाकी तीनों पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी, उमा भारती और बाबूलाल गौर को गण ...अधिक पढ़ें

    मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्रियों को भोपाल में आवंटित सरकारी आवास का मामला एक बार फिर गर्म हो गया है. राज्य सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को छोड़ बाकी तीनों पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी, उमा भारती और बाबूलाल गौर को गणमान्य नागरिक की श्रेणी में मौजूदा बंगले ही आवंटित कर दिए है. हालांकि, अब तीनों को बंगलों में रहने के लिए शुल्क देना होगा.

    वहीं इस मामले में दिग्विजय सिंह के मुख्य सचिव को लिखे पत्र पर अभी कोई कार्यवाही नहीं हुई है. दिग्विजय सिंह ने मुख्य सचिव को पत्र लिख स्टाफ के लिए दफ्तर की मांग की है. इस मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है. दिग्विजय के पत्र पर सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है.

    शिवराज सरकार ने तीन पूर्व CM को दोबारा दिए बंगले, बदले में लेगी किराया!

    दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर गृह विभाग ने आवास आवंटन के आदेश जारी कर दिए. इससे पहले हाईकोर्ट जबलपुर ने एक जनहित याचिका पर फैसला सुनाते हुए पूर्व मुख्यमंत्रियों को निशुल्क आजीवन सरकारी आवास की सुविधा के प्रावधान को अवैधानिक करार देते हुए एक महीने में कार्यवाही करने के आदेश दिए थे.

    इसके बाद सरकार ने 18 जुलाई को चारों पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास आवंटन को निरस्त करने के आदेश जारी किए थे. लेकिन अब गृह विभाग ने दिग्विजय सिंह को छोड़ बाकी तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को दोबारा वही बंगले आवंटित कर दिए हैं.

    ये पढ़ें- चुनाव के लिए BJP का घोषणा पत्र तैयार, कर सकती है ये बड़ा ऐलान

    Tags: Bhopal news, Digvijay singh, Madhya pradesh news, Shivraj singh chouhan