uttar-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo
मुलायम और अखिलेश के बयानों की फर्जी कटिंग FB पर डालने पर दर्ज हुई प्राथमिकी
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / उत्तर प्रदेश / मुलायम और अखिलेश के बयानों की फर्जी कटिंग FB पर डालने पर दर्ज हुई प्राथमिकी

मुलायम और अखिलेश के बयानों की फर्जी कटिंग FB पर डालने पर दर्ज हुई प्राथमिकी

अखिलेश और मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)
अखिलेश और मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)

थाना प्रभारी निरीक्षक विजयसेन सिंह ने बताया कि अखिलेश यादव के निजी सचिव गजेंद्र सिंह ने न्यूजपेपर कटिंग के साथ तहरीर दी ...अधिक पढ़ें

    फेसबुक पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयानों की फर्जी न्यूजपेपर कटिंग शेयर करने के मामले में लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. अखिलेश यादव के निजी सचिव गजेंद्र सिंह ने न्यूजपेपर की फर्जी कटिंग के साथ लिखी तहरीर दी थी. जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

    यह भी पढ़ें: योगी के प्रमुख सचिव पर घूस मांगने का मामला, अखिलेश ने की CBI जांच की मांग

    थाना प्रभारी निरीक्षक विजयसेन सिंह ने बताया कि अखिलेश यादव के निजी सचिव गजेंद्र सिंह ने न्यूजपेपर कटिंग के साथ तहरीर दी है. इसमें बताया गया है कि अखिलेश यादव व मुलायम सिंह यादव के नाम का दुरूपयोग करके फर्जी न्यूजपेपर कटिंग तैयार की गई है. इसे फेसबुक पर शेयर करके सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश की गई है.

    यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने कहा- कानपुर की घटना दर्दनाक, सरकार ने स्वास्थ्य सेवा को तहस-नहस किया

    तहरीर के बाद आईटी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 66ग के तहत प्राथमिकी दर्ज करके साइबर क्राइम सेल की मदद से तफ्तीश की जा रही है. उन्होंने बताया कि कई न्यूजपेपर कटिंग तैयार करके फेसबुक पर अपलोड किया गया है. मामले में तफ्तीश जारी है.

    गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से फेसबुक पर अखिलेश यादव और मुलायम द्वारा एक संप्रदाय विशेष के प्रति लगाव को दिखाते हुए पेपर की कटिंग शेयर की जा रही है.

    Tags: Akhilesh yadav, Facebook, Mulayam Singh Yadav, Samajwadi party, लखनऊ