bihar
  • text

PRESENTS

sponser-logo

जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी, 28 मई को होगी वोटिंग

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / बिहार / जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी, 28 मई को होगी वोटिंग

जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी, 28 मई को होगी वोटिंग

बैठक करते डीएम
बैठक करते डीएम

जोकीहाट के कुल 331 बूथों पर 28 मई को मतदान होना है.

    बिहार के अररिया जिले में जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम हिमांशु शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. 28 मई को होने वाली वोटिंग को लेकर आयोजित इस बैठक में जिले के सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया.

    डीएम हिमांशु शर्मा ने मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट और लॉ एंड आर्डर को ले अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये. जोकीहाट के कुल 331 बूथों पर 28 मई को मतदान होना है. बैठक के बाद ही उपचुनाव को लेकर आज से अधिसूचना भी जारी हो गयी है.

    इस बावत डीएम ने बताया कि हर हाल में जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है. किसी भी सूरत में आचार संहिता का मामला हो या लॉ एंड ऑर्डर का किसी ने उल्लंघन किया तो कड़ी कार्रवाई निश्चित है. नामांकन के पहले दिन समाहरणालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये. आज किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है.

    Tags: Bihar News, Politics