• text

PRESENTS

sponser-logo

रेलवे ने रक्षाबंधन पर किया नए टूर पैकेज का ऐलान, जानें इसके बारे में...

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / व्यवसाय / रेलवे ने रक्षाबंधन पर किया नए टूर पैकेज का ऐलान, जानें इसके बारे में...

रेलवे ने रक्षाबंधन पर किया नए टूर पैकेज का ऐलान, जानें इसके बारे में...

रेलवे ने रक्षाबंधन पर किया नए टूर पैकेज का ऐलान, जानें इसके बारे में...
रेलवे ने रक्षाबंधन पर किया नए टूर पैकेज का ऐलान, जानें इसके बारे में...

IRCTC ने रक्षाबंधन पर खास टूर पैकेज लाया है. इस बार यात्री श्रीलंका घूम सकते हैं. इस टूर पैकेज के तहत श्रीलंका में मौजू ...अधिक पढ़ें

     (IRCTC) ने रक्षाबंधन पर खास टूर पैकेज लाया है. इस बार यात्री श्रीलंका घूम सकते हैं. इस टूर पैकेज के तहत श्रीलंका में मौजूद ऐसे टूरिस्ट प्लेस जिनका रामायण में जिक्र है, वहां घुमाया जाएगा. इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग कराने वाले लोगों को 25 अगस्त को दिल्ली हवाईअड्डे से ले जाया जाएगा. आपको बता दें कि रक्षाबंधन पर घोषित इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को श्रीलंका में 05 रातें और 06 दिन का पैकेज मिलेगा.(ये भी पढ़ें-ट्रेन टिकट खो जाए तो भी TTE नहीं करेगा परेशान, जान लें इससे जुड़े ये सारे नियम)

    पैकेज में खास- इस दौरान यात्रियों को नेगोंबो बीच, मनावरी मंदिर,मुन्नेश्वर शिव मंदिर,पिन्नावाला हाथी अनाथालय, नुवरा एलीया हिल स्टेशन,ग्रेगरी झील, अशोक वाटिका, सीता माता मंदिर, रामबोडा झरना, पवित्र टूथ अवशेष का मंदिर,कैंडी शहर,चाय बागान और चाय बनाने की फैक्ट्री, मसालों के बाग, भक्त हनुमान मंदिर, कोलम्बों शहर का टूर, अंजनेर मंदिर और विभिषण मंदिर भी घुमाया जाएगा.(ये भी पढ़ें-ट्रेन में रिज़र्वेशन से पहले जान लें ये 7 नियम, हमेशा रहेंगे फायदे में...)

    कितने पैसे खर्च करने होंगे-टूर पैकेज के लिए एक यात्री से 48500 रुपये का शुल्क लिया जाएगा. इस शुल्क में यात्रियों का हवाई यात्रा का किराया, थ्री स्टार होटल में रुकना, एसी बसों से सड़क की यात्रा, विभिन्न संरक्षित इमारतों के टिकट का शुल्क, खाना-पीना आदि शामिल हैं. 70 वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों के लिए इंश्योरेंस का भी प्रावधान किया गया है. इस टूर पैकेज में एक ग्रुप में कुल 36 लोगों को ले जाया जाएगा. (ये भी पढ़ें-ट्रेन टिकट बेचकर कर सकते हैं कमाई, होगा अच्छी इनकम)

    ऐसे करें पता-इस टूर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 16 पर बने आईआरसीटीसी के फैसिलिटेशन सेंटर या कनार्ट प्लेस स्थित पुंज हाउस में संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा इन नम्बरों पर 9717645650 / 9717641764 / 9717640636 सुबह 08 बजे से रात 08 बजे के बीच टूर पैकेज के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है.ट्रेन टिकट नहीं हुआ कन्फर्म तो भी कर सकते हैं सफर, आकर्षक है रेलवे की यह स्कीम

    Tags: Irctc, Local train, Rail tickets