धनबाद में हुआ गैंग्स ऑफ वासेपुर फिर सक्रिय, रंगदारी नहीं देने पर आईएएस अधिकारी के भाईयों पर हमला

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / झारखंड / धनबाद में हुआ गैंग्स ऑफ वासेपुर फिर सक्रिय, रंगदारी नहीं देने पर आईएएस अधिकारी के भाईयों पर हमला

धनबाद में हुआ गैंग्स ऑफ वासेपुर फिर सक्रिय, रंगदारी नहीं देने पर आईएएस अधिकारी के भाईयों पर हमला

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

उच्च शिक्षा निदेशक के परिवार पर हमले की सूचना मिलते ही नगर आयुक्त राजीव रंजन खुद परिजनों से मिलने वासेपुर पहुंचे

    धनबाद में गैंग्स ऑफ वासेपुर का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. फहीम खान के बाद अब पप्पू पाचक गैंग सक्रिय हो गया है. गुरुवार रात इस गैंग के गुर्गों ने उच्च शिक्षा निदेशक अबु इमरान के दो भाइयों पर 50 हजार की रंगदारी को लेकर हमला बोल दिया. इस हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. एक भाई पीएमसीएच में भर्ती है.

    घटना भूली ओपी क्षेत्र के बाइपास इलाके की है. उच्च शिक्षा निदेशक के परिवार पर हमले की सूचना मिलते ही नगर आयुक्त राजीव रंजन खुद परिजनों से मिलने वासेपुर पहुंचे. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आईएएस अधिकारी का पूरा परिवार दहशत में है.

    नगर आयुक्त राजीव रंजन ने न्यूज-18 से कहा कि वे इस मसले पर एसएसपी से बात करेंगे. शहर के अमन पसंद लोगो की सुरक्षा बेहद जरूरी है.

    दरअसल वासेपुर बाईपास रोड में आईएएस अधिकारी के भाई अबु तासीर बिस्किट एजेंसी चलाते हैं. पप्पू पाचक गिरोह के अपराधियों ने उनसे 50 हजार की रंगदारी की मांग की थी. नहीं देने पर गुरुवार रात गैंग के गुर्गों ने बंदूक की नोक पर अबू तासीर से 70 हजार रुपये और मोबाइल छीन लिये. इस दौरान दो राउंड फायरिंग भी अपराधियों ने की.

    अबु तासीर के मुताबिक पप्पू पाचक का भांजा दानिश और उसके दर्जनभर साथियों ने उसपर ये हमला बोला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पूछताछ की. वासेपुर 14 नंबर के वार्ड पार्षद निशार आलम का कहना कि पुलिस को और संवेदनशील होना पड़ेगा. साथ ही पूरे वासेपुर को रंगदारों और अपराधियों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करना होगा.

     

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें