bihar
  • text

PRESENTS

sponser-logo
लालू परिवार की बढ़ीं मुश्किलें, IRCTC मामले में ED ने दाखिल की चार्जशीट
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / बिहार / लालू परिवार की बढ़ीं मुश्किलें, IRCTC मामले में ED ने दाखिल की चार्जशीट

लालू परिवार की बढ़ीं मुश्किलें, IRCTC मामले में ED ने दाखिल की चार्जशीट

लालू प्रसाद और राबड़ी देवी ( फाइल फोटो)
लालू प्रसाद और राबड़ी देवी ( फाइल फोटो)

रेल होटल आवंटन मामले में ईडी ने दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस् ...अधिक पढ़ें

    राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. चारा घोटाले में रांची हाईकोर्ट से प्रोविनजल जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब रेल होटल आवंटन मामले में ईडी ने दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. इससे पहले सीबीआई इस मामले में लालू परिवार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.

    मनी लॉन्ड्रिग मामले में ईडी ने लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. चार्जशीट में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और लालू प्रसाद के खास प्रेमचंद गुप्ता और उनकी पत्नी सरला गुप्ता का भी नाम शामिल है.

    ये भी पढ़ें- रेलवे टेंडर स्कैम में कार्रवाई पर जदयू ने उठाये सवाल, सुशील मोदी बोले- CBI को देना है जवाब

    चार्जशीट में कई अहम खुलासे किये गए हैं. इस घोटाले में पहली बार लालू के खास सहयोगी प्रेमचंद गुप्ता का नाम आया है.आरोप है कि गुप्ता की कंपनियों के जरिेए ही पैसा आया था. लालू यादव के रेलमंत्री कार्यकाल के दौरान रेलवे के दो होटलों को लीज पर दिया गया था.

    इस केस में सीबीआई पहले ही इन सबों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर आरोपी बना चुकी है और अब ईडी ने भी इस मामले में चार्जशीट फाइल की है. 30 अगस्त को इन सभी आरोपियों को पाटियाला हाउस कोर्ट में बुलाया है, जहां इन तमाम आरोपियों के खिलाफ दायर चार्जशीट पर संज्ञान लिया जाएगा.

    लालू यादव पर आरोप है कि 2004-06 के बीच रेल मंत्री रहते उन्होंने आईआरसीटीसी के रांची और पुरी स्थित दो होटलों को चलाने का ठेका सुजाता होटल्स को दिया और इसेक एवज में पटना में दो एकड़ बेशकीमती जमीन हासिल की.

     (दिल्ली से शंकर आनंद की रिपोर्ट)

    ये भी पढ़ें- लालू को 30 अगस्त तक करना होगा सरेंडर, नहीं बढ़ी जमानत की अवधि

    Tags: Bihar News, CBI, Lalu Prasad Yadav, PATNA NEWS, Tejashwi Yadav