हिमाचल प्रदेश
  • text

PRESENTS

सीएम जयराम पर बरसी कांग्रेस-कहा CM पूर्व सरकार के कार्यों पर लूट रहे वाहवाही

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / हिमाचल प्रदेश / सीएम जयराम पर बरसी कांग्रेस-कहा CM पूर्व सरकार के कार्यों पर लूट रहे वाहवाही

सीएम जयराम पर बरसी कांग्रेस-कहा CM पूर्व सरकार के कार्यों पर लूट रहे वाहवाही

सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व काँग्रेस के वरिष्ठ नेता गंगू राम मुसाफिर ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार में ब ...अधिक पढ़ें

    लोकसभा चुनाव की नज़दीकियों के साथ कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में वार-पलटवार का सिलसिला भी शुरू हो गया है. साथ ही विकास कार्य को लेकर क्रेडिट लेने का दौर भी जारी है.

    सिरमौर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर कांग्रेस के किए कार्यों के श्रेय लेने के आरोप लगाए हैं. साथ ही सरकर के 6 माह कार्यकाल पर सवाल उठाए है.

    सिरमौर कांग्रेस की वरिष्ठ नेताओं की बैठक नाहन में आयोजित हुई, जिसमें बीजेपी के खिलाफ रणनीति तैयार की गई. विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व काँग्रेस के वरिष्ठ नेता गंगू राम मुसाफिर ने कहा कि 10 जुलाई को राजगढ़ दौरे के दौरान सीएम ने कांग्रेस सरकार के समय बने पुल और पेयजल योजना का शिलान्यास कर वाहवाही लूटने की कोशिश की, जबकि हकीकत यह है कि यह दोनों कांग्रेस के समय में ही तैयार किए गए थे.

    साथ ही उन्होंने कहा वर्तमान सरकार जिला में कोई नया कार्य नहीं कर पाई है. सिर्फ पूर्व सरकार के कार्यों का उद्घाटन करने यहां सीएम और मंत्री पहुंच रहे है.

    सिरमौर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजय सोलंकी ने कहा कि बीजेपी सरकार का 6 माह का कार्यकाल दुखद भरा रहा है. उन्होंने कहा कि इस दौरान जहां
    राज्य में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. वहीं सरकार ने बदले की भावना से काम किया है.

    राजनीति की भावना से कर्मचारियों को प्रताड़ित किया गया है.बैठक में 15 जुलाई को कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल के नाहन दौरे को लेकर भी चर्चा की गई. जिला अध्यक्ष अजय सोलंकी ने बताया कि इस सम्मेलन में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया जाएगा.

    Tags: Congress, Himachal pradesh