राजस्थान
  • text

PRESENTS

श्रीगंगानगर में शराब ठेके से परेशान महिलाओं ने ठेके में घुसकर बाहर फेंकी शराब

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राजस्थान / श्रीगंगानगर में शराब ठेके से परेशान महिलाओं ने ठेके में घुसकर बाहर फेंकी शराब

श्रीगंगानगर में शराब ठेके से परेशान महिलाओं ने ठेके में घुसकर बाहर फेंकी शराब

ठेके से बाहर फेंकी गई शराब। फोटो: न्यूज18 राजस्थान
ठेके से बाहर फेंकी गई शराब। फोटो: न्यूज18 राजस्थान

मौके के हालात को देखकर ठेके के सेल्समैन वहां से भाग छूटे.

    श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ कस्बे में चल रहे देसी शराब के ठेके से परेशान महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित महिलाएं ठेके में घुस गईं और वहां से शराब की बोतलें फेंक दी. मौके के हालात को देखकर ठेके के सेल्समैन वहां से भाग छूटे.

    घटनाक्रम गुरुवार शाम को कस्बे के सैनी गार्डन रोड पर चल रहे देशी शराब के ठेके पर हुआ. वार्ड की बस्ती के बीच शराब ठेका होने से लोगों को परेशानी हो रही थी. ठेके को हटाने के लिए वार्ड एक की महिलाएं कई दिनों से प्रदर्शन कर रही थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो परेशान महिलाएं शाम को नारेबाजी करती हुई ठेके पर पहुंची. उस समय ठेके के सेल्समैन सुनील व सुरेन्द्र शराब बेच रहे थे. वहां पहुंची महिलाएं सेल्समैन से दुकान बंद करने की बात को लेकर उलझ गईं.

    सेल्समैन भाग छूटे
    बार-बार कहने के बाद भी दुकान बंद नहीं करने पर आक्रोशित महिलाएं ठेके के अंदर घुस गई शराब के कार्टन व पव्वे बाहर फेंकने लगी. इस पर दोनों सेल्समैन वहां से भाग छूटे. महिलाओं ने ठेके के बाहर लगा बोर्ड को भी उखाड़ दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. महिलाओं की पुलिस से भी तकरार हुई. बाद में पुलिस ने जैसे तैसे करके महिलाओं को शांत कराया. तब जाकर महिलाएं वहां से रवाना हुई. वार्ड पार्षद रामकुमार स्वामी ने कहा वार्ड की बस्ती में शराब ठेके से लोग परेशान हैं. लेकिन इसको हटाने की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

    Tags: Rajasthan news, Shriganganagar