मोबाइल-टेक
  • text

PRESENTS

आपके सोने पर 'नजर' रखेगी Samsung की नई गैलेक्सी वॉच

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / तकनीक / आपके सोने पर 'नजर' रखेगी Samsung की नई गैलेक्सी वॉच

आपके सोने पर 'नजर' रखेगी Samsung की नई गैलेक्सी वॉच

यह वॉच एक बार चार्ज करने पर कई दिन तक चलती है.
यह वॉच एक बार चार्ज करने पर कई दिन तक चलती है.

गैलेक्सी वॉच में पावरफुल बैटरी है और इसे सैमसंग के नए वायरलेस चार्जर से चार्ज किया जा सकेगा.

    सैमसंग ने गुरुवार को न्यूयॉर्क में हुई इवेंट में Galaxy Note 9 के साथ नई गैलेक्सी वॉच भी लॉन्च की है. इस वॉच में मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिल्टी है. गैलेक्सी वॉच में पावरफुल बैटरी है और इसे सैमसंग के नए वायरलेस चार्जर से चार्ज किया जा सकेगा. गैलेक्सी वॉच एक रियल वॉच की तरफ दिखती है. इस वॉच में कॉर्निंग DX ग्लास लगा है और यह वॉटर रेसिस्टेंट है. गैलेक्सी वॉच एक पर्सनल ट्रेनर की तरह काम करती है. एक्सरसाइज के दौरान यह आपकी प्रोग्रेस ट्रैक करती है. नई गैलेक्सी वॉच अगर हाई-लेवल का स्ट्रेस डिटेक्ट करती है तो खुद-ब-खुद ब्रीदिंग एक्सरसाइज रिकमंड करती है. नई गैलेक्सी वॉच आपके स्लीपिंग पैटर्न को भी ट्रैक करेगी. यह वॉच एक बार चार्ज करने पर कई दिन तक चलती है.

    2 मॉडल में आएगी सैमसंग की गैलेक्सी वॉच
    नई सैमसंग गैलेक्सी वॉच में 3G/LTE कनेक्टिविटी है. यह वॉच दो मॉडल में आएगी. 46mm सिल्वर वर्जन और 42mm ब्लैक और रोज गोल्ड वर्जन. गैलेक्सी वॉच 24 अगस्त से अमेरिका में उपलब्ध होगी. वहीं, कोरिया में यह वॉच 31 अगस्त से मिलेगी. दूसरे मार्केट्स में गैलेक्सी वॉचर 14 सितंबर को उपलब्ध होगी. अमेरिका में गैलेक्सी वॉच ब्लूटूथ 42mm वर्जन की कीमत 329.99 डॉलर होगी. वहीं, 46mm वर्जन की कीमत 349.99 डॉलर होगी. यह वॉच Tizen OS 4.0 पर चलेगी. यह आपके हार्ट रेट को भी मॉनिटर करेगी. LTE वर्जन में 1.15 GB की रैम और 4GB का स्टोरेज है. वहीं, ब्लूटूथ वर्जन में 768MB की रैम और 4GB का स्टोरेज है.

    यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy Note 9 के S Pen से आप क्लिक कर सकेंगे फोटो

    यह भी पढ़ें- Samsung का Galaxy Note 9 लॉन्च, 24 अगस्त से शुरू होगी बिक्री

     

    Tags: Mobile Phone, Samsung, Tech news, Tech news hindi