जशपुर: पंचायत के सरपंच, उपसरपंच सहित 12 पंचों ने दिया इस्तीफा

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / छत्तीसगढ़ / जशपुर: पंचायत के सरपंच, उपसरपंच सहित 12 पंचों ने दिया इस्तीफा

जशपुर: पंचायत के सरपंच, उपसरपंच सहित 12 पंचों ने दिया इस्तीफा

Demo pic.

Demo pic.

छत्तीसगढ़ के जशपुर में भ्रष्ट सचिव पर कार्रवाई की मांग पूरी नहीं होने का आरोप लगाकर पंचायत के सरपंच उपसरपंच समेत 12 पंच ...अधिक पढ़ें

    छत्तीसगढ़ के जशपुर में भ्रष्ट सचिव पर कार्रवाई की मांग पूरी नहीं होने का आरोप लगाकर पंचायत के सरपंच उपसरपंच समेत 12 पंचों ने अपना इस्तीफा दे दिया है. ग्रामीण सालों से सचिव के भ्रष्ट रवैये को लेकर कलेक्टर के जनदर्शन में शिकायत दर्ज करा चुके हैं, जिसमे कार्रवाई न होने के कारण सैंकड़ों ग्रामीणों के साथ उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

    प्रदेश में अच्छे कामो को लेकर सुर्खियां बंटोर रहे जशपुर में मंगलवार को जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता से नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आरोप लगाया गया है कि ग्राम पंचायत भंवर का सचिव मंगतु राम द्वारा ग्राम पंचायत भंवर के निवासियों को शासन द्वारा चलाये गये विकास कार्यों का लाभ नहीं दिया जा रहा है. बल्कि व्यक्तिगत लाभ के लिए पंचायत की राशि का भी जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है. यहां तक कि ग्राम पंचायत के प्रस्ताव एवं चेक में फर्जी हस्ताक्षर कर राशि का आहरण तक कर लिया गया है.

    इसकी शिकायत एसडीएम, जनपद सीईओ समेत तीन बार कलेक्टर जनदर्शन में किये जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई न होने से नाराज जनप्रतिनिधियों ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ एसडीएम को अपना इस्तीफा सौंपा. सरपंच रामप्रसाद भगत का कहना है कि शिकायत के बाद भी सचिव अब तक अपने पद पर बना हुआ है. अब तक उस पर कोई कार्रवाई भी नहीं की गयी है.

    Tags: Chhattisgarh news, Jashpur news

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें