uttarakhand
  • text

PRESENTS

sponser-logo

रामनगर से हल्द्वानी तक जश्न, आर्यन की ख़ुशी में परिजन ही नहीं पड़ोसी-रिश्तेदार भी शामिल

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / उत्तराखंड / रामनगर से हल्द्वानी तक जश्न, आर्यन की ख़ुशी में परिजन ही नहीं पड़ोसी-रिश्तेदार भी शामिल

रामनगर से हल्द्वानी तक जश्न, आर्यन की ख़ुशी में परिजन ही नहीं पड़ोसी-रिश्तेदार भी शामिल

हल्द्वानी में आर्यन के घर जबसे बेटे को कप्तान बनाने का समाचार मिला है मिठाई और खुशियों का दौर जारी है.
हल्द्वानी में आर्यन के घर जबसे बेटे को कप्तान बनाने का समाचार मिला है मिठाई और खुशियों का दौर जारी है.

आर्यन उत्तर-प्रदेश की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं और बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और अंडर-19 विश्वकप वि ...अधिक पढ़ें

    गुरुवार का दिन नैनीताल जिले के लिए बेहद खास रहा क्योंकि रामनगर के रहने वाले अनुज रावत को जहां अंडर-19 टेस्ट टीम की कमान मिली तो हल्द्वानी के आर्यन जुयाल वन-डे टीम की अगुवाई करेंगे. हल्द्वानी में आर्यन के घर जबसे बेटे को कप्तान बनाने का समाचार मिला है मिठाई और खुशियों का दौर जारी है.

    हल्द्वानी का 16 साल का आर्यन जुयाल अब देश की अंडर-19 क्रिकेट टीम की अगुवाई करेगा. वो भी क्रिकेट के सबसे पॉपुलर फॉर्मेट वनडे में. पड़ोसी-रिश्तेदारों और नातेदारों को भी आर्यन की इस कामयाबी पर गर्व हो रहा है. इसलिए मिठाई और खुशियां बांटने का दौर जारी है.

    बता दें कि आर्यन उत्तर-प्रदेश की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं और बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. इससे पहले वह अंडर-19 विश्वकप विजेता टीम के हिस्से भी रह चुके हैं. अहम विदेशी दौरे के लिए डॉक्टर दंपत्ति के इस बेटे को टीम इंडिया की कमान मिलने से हर कोई बेहद खुश है.

    ​आर्यन की मां डॉ. प्रतिभा जुयाल उन दिनों को याद करके भावुक हो जाती हैं जब आर्यन ने पहली बार प्लास्टिक का बल्ला हाथ में लिया था. मां आर्यन की वो तस्वीरें दिखाना भी नहीं भूलतीं जब उन्होंने क्रिकेट को समझना शुरू किया था.

    आर्यन के कमरे में चार चांद लगा रही ट्राफ़ी और नीली जर्सी ये बताने के लिए काफी है कि आर्यन बचपन से ही क्रिकेट को लेकर जुनूनी थे. बेटे का वह जुनून अब कामयाबी में तब्दील हो रहा है तो हर कोई बेहद खुश है.

    (शैलेंद्र नेगी की रिपोर्ट)