सोमनाथ चटर्जी के निधन को सीएम नीतीश कुमार ने बताया अपूरणीय क्षति

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / बिहार / सोमनाथ चटर्जी के निधन को सीएम नीतीश कुमार ने बताया अपूरणीय क्षति

सोमनाथ चटर्जी के निधन को सीएम नीतीश कुमार ने बताया अपूरणीय क्षति

file photo, Source- Social Media

file photo, Source- Social Media

पूर्व सीपीएम नेता चटर्जी को पिछले महीने ब्रेन हैमरेज हुआ था, जिसके बाद से उनकी सेहत खराब चल रही थी. कुछ दिनों से वह किड ...अधिक पढ़ें

    बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने कहा कि वे 10 बार लोकसभा के सांसद रहे. सोमनाथ चटर्जी उच्च राजनीतिक मूल्यों और आदर्शों के लिये जाने जाते थे.

    अपने उत्कृष्ट राजनीतिक मूल्यों के कारण वो आम सहमति से लोकसभा के अध्यक्ष बने. अध्यक्षीय कार्यकाल में सोमनाथ चटर्जी ने लोकसभा से शून्य काल का लाइव प्रसारण शुरू कराया. नीतीश ने कहा कि उनके निधन से राजनीतिक एवम सामाजिक क्षेत्रों में अपूरणीय क्षति हुई है.

    मालूम हो कि पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का 89 साल की उम्र में सोमवार की सुबह निधन हो गया. पूर्व सीपीएम नेता चटर्जी को पिछले महीने ब्रेन हैमरेज हुआ था, जिसके बाद से उनकी सेहत खराब चल रही थी. कुछ दिनों से वह किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और इस कारण उन्हें 10 अगस्त को कोलकाता के अस्पताल में दोबारा भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था.

    ये भी पढ़ें- उसूलों की खातिर पार्टी लाइन के खिलाफ खड़े हो गए थे सोमनाथ चटर्जी

    पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी 10 बार लोकसभा सदस्य रह चुके थे. उनके पिता निर्मल चंद्र चटर्जी अपने जमाने के मशहूर वकील थे. वह अखिल भारतीय हिंदू महासभा के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे. हालांकि सोमनाथ चटर्जी ने अपने पिता के रुख से अलग जाकर वामपंथी राजनीति की तरफ कदम बढ़ाया और 1968 में सीपीएम के साथ राजनीतिक करियर की शुरुआत की. चटर्जी 1971 में वह पहली बार सांसद चुने गए.

    Tags: Bihar News, PATNA NEWS

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें