jharkhand
  • text

PRESENTS

sponser-logo
धनबाद: BCCL के ब्लॉक टू एरिया में लगातार पांचवें दिन सीबीआई की छापेमारी
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / झारखंड / धनबाद: BCCL के ब्लॉक टू एरिया में लगातार पांचवें दिन सीबीआई की छापेमारी

धनबाद: BCCL के ब्लॉक टू एरिया में लगातार पांचवें दिन सीबीआई की छापेमारी

 सीबीआई की छापेमारी
सीबीआई की छापेमारी

सीबीआई की इस जांच में बीसीसीएल के विजिलेन्स टीम भी शामिल रही. बताया गया कि सीबीआई ने ब्लॉक टू के पूर्व जीएम और कोलभवन क ...अधिक पढ़ें

    धनबाद बीसीसीएल के ब्लॉक टू एरिया में सीबीआई की दबिश लगातार पांचवें दिन भी जारी रही. जमुनिया व केसरगढ़ की दो परियोजना और दोनों रेलवे साइडिंग में धनबाद सीबीआई की टीम ने कोल स्टॉक की मापी की. साथ ही बीसीसीएल ब्लॉक टू के आफिस में जीएम और संबंधित पदाधिकारियों से पूछताछ की.

    सीबीआई की इस जांच में बीसीसीएल के विजिलेन्स टीम भी शामिल रही. बताया गया कि सीबीआई ने ब्लॉक टू के पूर्व जीएम और कोलभवन के अधिकारियों से लंबी पूछताछ की. दरअसल एेसी बात सामने आई है कि कोयला शॉर्टेज को छिपाने के लिए कोल अधिकारी ओवर रिपोर्टिंग का सहारा लेते हैं. वहीं कोकिंग कोल में ओबी पत्थर मिलाने की शिकायत भी पावर प्लांट करते रहे हैं.

    इस खेल को पकड़ने के लिए सीबीआई लगातार पांचवें दिन कोल स्टॉक की जांच के साथ कोल डंप में पड़े पत्थर की भी फोटोग्राफी और मापी करवाई. बता दें कि बीसीसीएल के ब्लॉक टू एरिया में कोल स्टॉक में गड़बड़ी और ओवर रिपोर्टिंग की शिकायत गिरिडीह सांसद रवीद्र पाण्डेय ने की थी. पूरे मामले में सीबीआई धनबाद की टीम कुछ बताने से परहेज कर रही है.

    (अभिषेक कुमार की रिपोर्ट)

     

    Tags: Dhanbad news