उत्तर प्रदेश
  • text

PRESENTS

सुलह के लिए मुलायम ने शिवपाल के साथ बुलाई बैठक, नहीं बनी बात!

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश / सुलह के लिए मुलायम ने शिवपाल के साथ बुलाई बैठक, नहीं बनी बात!

सुलह के लिए मुलायम ने शिवपाल के साथ बुलाई बैठक, नहीं बनी बात!

मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव (फाइल फोटो)
मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव (फाइल फोटो)

शिवपाल यादव द्वारा समाजवादी सेक्युलर मोर्चे की घोषणा के बाद से सपा में घमासान मचा हुआ है.

    इटावा के जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव ने जब से सपा से अलग होकर 'सेक्युलर मोर्चा' का गठन किया है तब से उन्हें पार्टी में दोबारा लाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. मुलायम सिंह ने उन्हें लखनऊ बुलाकर समाजवादी कुनबे में सुलह का प्रस्ताव रखा. मुलायम सिंह से शिवपाल यादव उनके निजी आवास पर मिले.

    पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने उनके सामने सुलह का प्रस्ताव रखा लेकिन शिवपाल यादव ने सेक्युलर मोर्चे को आगे बढ़ाने की बात कही. बता दें, सोमवार शाम अखिलेश यादव भी मुलायम सिंह के आवास पर पहुंचे थे.

    इससे पहले समाजवादी पार्टी से अलग हुए शिवपाल यादव ने 'सेक्युलर मोर्चा' का गठन करने के बाद अपने ट्विटर पर नया प्रोफाइल बना लिया है. जिसमें उन्होंने खुद को समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के नेता के तौर पर लिखा है, जबकि पुराने प्रोफाइल में सीनियर समाजवादी लीडर लिखा था.

    बता दें कि 1 सितंबर को शिवपाल यादव ने ऐलान किया था कि 'समाजवादी सेक्युलर मोर्चा' यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जैसे-जैसे शिवपाल यादव अपने पार्टी के लिए अलग रास्ता तैयार करते जा रहे हैं वैसे-वैसे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता जा रहा है और वो अखिलेश यादव के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं.

    इसे भी पढ़ें-
    शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश और पार्टी के ट्विटर एकाउंट को किया Unfollow
    SC/ST Act पर बोलीं मीरा कुमार, 'सभी अच्छी चीजों का विरोध होता है'

    Tags: Mulayam Singh Yadav, Samajwadi party, Shivpal singh yadav