लालू की सुरक्षा को लेकर हेमंत ने उठाये सवाल,'एेसी सुरक्षा जैसे वे कोई आतंकवादी हों'

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / झारखंड / लालू की सुरक्षा को लेकर हेमंत ने उठाये सवाल,'एेसी सुरक्षा जैसे वे कोई आतंकवादी हों'

लालू की सुरक्षा को लेकर हेमंत ने उठाये सवाल,'एेसी सुरक्षा जैसे वे कोई आतंकवादी हों'

लालू प्रसाद (फाइल फोटो)

लालू प्रसाद (फाइल फोटो)

हेमंत ने कहा कि अभी भी राजद सुप्रीमो का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. सरकार के द्वारा जो इलाज दिया जा रहा है, अगर उससे सुधार न ...अधिक पढ़ें

    रिम्स में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन, कांग्रेस नेता आलमगीर आलम और जेवीएम नेता बंधु तिर्की ने एकसाथ मुलाकात की. इस दौरान तीनों नेताओं ने उनका हालचाल जाना और गोमिया व सिल्ली उपचुनाव को लेकर चर्चा की.

    तीनों नेताओं की माने तो लालू प्रसाद ने उन्हें उपचुनाव के मद्देनजर विपक्ष को एकजुट रखने की सलाह दी और साझा प्रत्याशी को समर्थन देने का निर्देश दिया.

    मुलाकात के बाद सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि लालू यादव को ऐसी सुरक्षा के बीच रखा गया है, जैसे मानो वे कोई आतंकवादी हों. हेमंत ने कहा कि अभी भी राजद सुप्रीमो का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. सरकार के द्वारा जो इलाज दिया जा रहा है, अगर उससे सुधार नहीं होता है, तो सरकार को इस पर गंभीरता से सोचना चाहिए.

    नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लालू यादव को बहुत सारी समस्याएं है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए एक अच्छे अस्पताल में रखना चाहिए. लालू यादव को रिम्स में रखने की मंशा समझ से परे है. इस पूरे घटनाक्रम को देश देख रहा है.

    जेवीएम महासचिव बंधु तिर्की ने भी लालू के स्वास्थ्य पर चिंता जताई. वहीं कांग्रेस नेता आलमगीर आलम ने कहा कि लालू प्रसाद को वापस रिम्स रेफर करना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्हें इलाज के लिए अच्छे अस्पताल ले जाने की आवश्यकता है. आलमगीर ने कहा कि आने वाले समय में सब एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. गोमिया और सिल्ली उपचुनाव में झामुमो को समर्थन देने की बात पर जल्द फैसला हो जाएगा.

     

     

     

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें