himachal-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

सास और ननद ने पिलाया जहर, बच गई तो पति ने अस्पताल जाकर गला घोंटा

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / हिमाचल प्रदेश / सास और ननद ने पिलाया जहर, बच गई तो पति ने अस्पताल जाकर गला घोंटा

सास और ननद ने पिलाया जहर, बच गई तो पति ने अस्पताल जाकर गला घोंटा

अस्पताल में भर्ती महिला.
अस्पताल में भर्ती महिला.

डीएसपी हैडक्वार्टर हितेश लखनपाल ने बताया कि महिला की शिकायत पर धारा 453 और 323 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रह ...अधिक पढ़ें

    दहेज के लोभियों ने पहले विवाहिता को जहर पिलाकर मौत की नींद सुलाने का प्रयास किया और जब इससे बात नहीं बनी तो पति गला दबाने के लिए अस्पताल पहुंच गया. दिल को झकझोर कर रख देने वाली यह घटना घटी है 20 वर्षीय आशा कुमारी के साथ.

    मंडी के गोहर उपमंडल के देवीदढ़ गांव की आशा कुमारी की शादी एक वर्ष पहले पास के ही गांव के मोहन लाल के साथ हुई थी. पीडि़ता का कहना है कि शादी के दो महीने बाद से ही पति और ससुराल वालों ने दहेज को लेकर इसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया. प्रतिदिन ससुराल वालों की प्रताड़ना बढ़ती गई और बीती 15 अगस्त को उस वक्त हद हो गई, जब इसे जहर ही पिला दिया गया.

    पीड़िता के अनुसार, उसके पति अपनी बहन और मां को उसे जहर पिलाने का आदेश देकर खुद घर से चला गया. सास और ननद ने पीडि़ता को कीटनाशक दवाई पिला दी. पीडि़ता जैसे-तैसे वहां से जान बचाकर भागी और मायके वालों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. समय रहते मिले उपचार के चलते पीडि़ता की जान बच गई.

    इस बात का पता जब पति को चला तो पति गुरुवार को अस्पताल अपनी पत्नी को मारने के लिए पहुंच गया. उसने पीडि़ता का गला दबाने का प्रयास किया, लेकिन वार्ड में मौजूद अन्य लोगों के कारण वह भाग गया. अस्पताल प्रबंधन को भी इसकी शिकायत सौंपी गई है.

    मामले को वापस लेने का दवाब
    पीडि़ता के अनुसार उसका पति पुलिस में दर्ज करवाए गए मामले को वापिस लेने का दबाव बना रहा है. पीडि़ता की माता पुष्पा देवी का कहना है कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल नहीं कर रही है. उधर, बर्बरता को लेकर अभी पुलिस जांच कर रही है, लेकिन इस मामले में अभी तक किसी प्रकार की गिरफ्तारी नहीं हुई है. गोहर थाना के आईओ इस मामले की जांच कर रहे हैं।

    छानबीन कर रहे हैं : डीएसपी
    डीएसपी हैडक्वार्टर हितेश लखनपाल ने बताया कि महिला की शिकायत पर धारा 453 और 323 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है. अस्पताल में आकर महिला का गला दबाने के मामले को लेकर भी छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि शनिवार को आरोपियों को गोहर थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया है और कार्रवाई जारी है.

    Tags: Himachal pradesh, Mandi, Mandi news