uttarakhand
  • text

PRESENTS

sponser-logo
उत्तराखंड में भारी बारिश से धनगड़ी नाला उफना, एनएच 121 पर यातायात बाधित
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / उत्तराखंड / उत्तराखंड में भारी बारिश से धनगड़ी नाला उफना, एनएच 121 पर यातायात बाधित

उत्तराखंड में भारी बारिश से धनगड़ी नाला उफना, एनएच 121 पर यातायात बाधित

ट्रक के सहारे नाला पार करते हुए लोग
ट्रक के सहारे नाला पार करते हुए लोग

उत्तराखंड में नैनीताल के रामनगर में बीते शनिवार को देर रात को हुई भारी बारिश हुई. रामनगर के धनगड़ी नाले में उफान आ गया ...अधिक पढ़ें

    उत्तराखंड में नैनीताल के रामनगर में बीते शनिवार को देर रात को हुई भारी बारिश हुई. रामनगर के धनगड़ी नाले में उफान आ गया और इसकी वजह से एनएच 121 पर यातायात बाधित हो गया. इस उफान में एक कैंटर वाहन बह गया. बताया जा रहा है कि उस कैंटर में तीन लोग सवार थे जिन्हें गर्जिया चौकी पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया.

    लैंडस्लाइल के चलते यातायात बाधित
    कैंटर वाहन के बहने की सूचना पर रेस्क्यू करने जा रही फायर ब्रिगेड की टीम को गर्जिया के पास लैंड स्लाइड के चलते रुकना पड़ा. गर्जिया के पास भारी मात्रा में सड़क पर मलवा आ गया है जिसके चलते यहां पर भी यातायात बाधित हो गया है. इसे जल्दी से जल्दी खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं.

    पुलिस व फायर ब्रिगेड ने लोगों को वापस भेजना किया शुरू
    हालांकि इस इलाके में लगातार हो रही बारिश के चलते रास्ता खोले जाने में बहुत बाधा पहुंच रही है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने यहां से लोगों को वापस रामनगर की ओर भेज दिया है.

    Tags: Nainital District