madhya-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

टिकट के दावेदारों से बोले दिग्विजय सिंह, 'चिल्लाएं नहीं, चुपचाप कान में बोलें'

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / मध्य प्रदेश / टिकट के दावेदारों से बोले दिग्विजय सिंह, 'चिल्लाएं नहीं, चुपचाप कान में बोलें'

टिकट के दावेदारों से बोले दिग्विजय सिंह, 'चिल्लाएं नहीं, चुपचाप कान में बोलें'

दिग्विजय सिंह (File Photo)
दिग्विजय सिंह (File Photo)

दिग्विजय सिंह ने दावेदारों से कहा कि आप लोग अपनी बात रखने के लिए बारी-बारी से आइए और चिल्लाना मत, जो भी कहना है, मेरे ...अधिक पढ़ें

    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश में कांग्रेस समन्वय समिति के मुखिया दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के टिकट दावेदारों को नसीहत दी कि वे चिल्लाना बंद करें और कान में आकर बोलें. उन्होंने कहा कि जिसे भी टिकट दिया जाएगा उनका सभी लोग ईमानदारी से साथ देंगे.

    दरअसल, अपनी एकता यात्रा को लेकर राजगढ़ पहुंचे दिग्विजय सिंह ने दावेदारों से कहा कि आप लोग अपनी बात रखने के लिए बारी-बारी से आइए और चिल्लाना मत. जो भी कहना है, मेरे कान में कहना. उन्होंने कांग्रेस नेताओं से कहा कि इस समय टिकट के लिए एक अनार सौ बीमार हैं.

    एकता यात्रा के दौरान दिग्विजय सिंह ने पहले दावेदारों से बात की, इसके बाद वे कार्यकर्ताओं से भी मिले. इस दौरान भीड़ बढ़ने पर दिग्विजय ने कार्यकर्ताओं की लाइन लगवाई और एक-एक कार्यकर्ता से कान में बात सुनकर चर्चा की.

    गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में गुटबाजी में बिखरी प्रदेश कांग्रेस को एक सूत्र में बांधने का जिम्मा उठाए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह पूरे प्रदेश में एकता यात्रा कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बैठकें कर रहे हैं. इस दौरान वे टिकट के दावेदारों से भी चर्चा कर रहे हैं.

    इसे भी पढ़ें- 'बेघर' हुए दिग्विजय सिंह, खाली किया सरकारी बंगला

    Tags: Congress, Digvijay singh, Madhya pradesh news