jharkhand
  • text

PRESENTS

sponser-logo
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / झारखंड / जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट

कोडरमा - मारपीट में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष समेत दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
कोडरमा - मारपीट में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष समेत दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

दुर्गामंडप के पीछे पूर्व से घर बनाकर रह रहे लोगों से जमीन खाली कराने को लेकर विवाद शुरू हुआ. विवाद काफी बढ़ गया और मारप ...अधिक पढ़ें

    कोडरमा में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष महेश राय समेत दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना तिलैया थानाक्षेत्र के बेलाटांड की है जहां दुर्गामंडप के पीछे पूर्व से घर बनाकर रह रहे लोगों से जमीन खाली कराने को लेकर विवाद शुरू हुआ. विवाद काफी बढ़ गया और मारपीट होने लगी.

    इस मारपीटी में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष महेश राय को सिर में गंभीर चोट लगी और वे लहूलुहान हो गए. मारपीट के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई. पुलिस छानबीन में जुट गई है. मौके पर पहुंचे एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार और एसडीपीओ अनिल शंकर ने मामले की जानकारी ली.

    एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने उचित कार्रवाई किए जाने बात कही है. वहीं बेलाटांड निवासी बिहारी यादव ने महेश राय और अन्य के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तिलैया थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि जमीन का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है ऐसे में जबरन मारपीट करके जमीन खाली कराया जा रहा था.

    Tags: Jharkhand news