world
  • text

PRESENTS

sponser-logo
ट्रंप ने किया हार्ले-डेविडसन के बहिष्कार का समर्थन
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / दुनिया / ट्रंप ने किया हार्ले-डेविडसन के बहिष्कार का समर्थन

ट्रंप ने किया हार्ले-डेविडसन के बहिष्कार का समर्थन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका की कई कंपनियां इस बात की शिकायत कर रही हैं कि प्रशासन द्वारा लगाई गई टैरिफ नीति से उन्हें परेशानी हो रही है

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों द्वारा किए जा रहे हार्ले-डेविडसन के बहिष्कार का समर्थन किया है. दरअसल मशहूर मोटरसाइकिल कंपनी ने स्टील टैरिफ बचाने के लिए विदेश में फैक्ट्री खोलने की योजना का ऐलान किया था, जिसके बाद कई लोग कंपनी के बहिष्कार का आह्वान कर रहे हैं.

    ट्रंप ने ट्वीट किया, 'हार्ले डेविडसन रखने वाले कई लोगों ने योजना बनाई है कि अगर यह कंपनी उत्पादन के लिए विदेश जाती है तो वह उसका बहिष्कार करेंगे.' ट्रंप ने कहा, 'कई अन्य कंपनियां हमारी तरफ आ रही हैं, इसमें हार्ले के प्रतिद्वंद्वी भी शामिल है. यह कंपनी का बेहद खराब कदम है.'

    ये भी पढ़ेंः ट्रंप ने हार्ले-डेविडसन को चेताया: उन्हें न भूलें जिन्होंने दिलाई सफलता

    राष्ट्रपति ने इस मामले को बेहद निजी बना दिया है. दरअसल विस्कोंसिन स्थित इस कंपनी ने सोमवार को घोषणा की थी कि वह उत्पादन का कुछ काम विदेशों में ले जा रहे हैं. बता दें कि यह कंपनी कभी राष्ट्रपति ट्रंप की पसंदीदा कंपनी हुआ करती थी.

    ये भी पढ़ेंः Harley Davidson ने किया इस कंपनी में निवेश, अगले साल लाएगी इलेक्ट्रिक बाइक

    दरअसल ट्रंप ने जब से यूरोपीय स्टील और एल्युमिनियम पर सख्त कर लगाए हैं तब से इस पर यूरोपियन यूनियन करों का बोझ बढ़ गया है.

    अमेरिका की कई कंपनियां इस बात की शिकायत कर रही हैं कि प्रशासन द्वारा लगाई गई टैरिफ नीति से उन्हें परेशानी हो रही है लेकिन ट्रंप इस मुद्दे को वफादारी की परीक्षा का मुद्दा बनाए हुए हैं. ट्रंप ने इस सप्ताह ट्वीट किया था, 'मैंने आपके लिए बहुत कुछ किया और उसके बाद यह सब.’’

    Tags: Donald Trump