झारखंड
  • text

PRESENTS

24 घंटे से ज्यादा समय तक गायब रही बच्ची, कस्तूरबा विद्यालय प्रबंधन को पता तक नहीं चला

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / झारखंड / 24 घंटे से ज्यादा समय तक गायब रही बच्ची, कस्तूरबा विद्यालय प्रबंधन को पता तक नहीं चला

24 घंटे से ज्यादा समय तक गायब रही बच्ची, कस्तूरबा विद्यालय प्रबंधन को पता तक नहीं चला

कस्तूरबा विद्यालय, गोड्डा
कस्तूरबा विद्यालय, गोड्डा

जिला शिक्षा अधीक्षक जितेन्द्र सिन्हा ने सफाई देते हुए कहा कि इसमें सुरक्षा चूक नहीं है. हमारी बच्चियां सुरक्षित हैं. अब ...अधिक पढ़ें

    गोड्डा स्थित कस्तूरबा विद्यालय में प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. छठवीं की एक छात्रा 24 घंटे से ज्यादा समय तक स्कूल से गायब रही, लेकिन प्रबंधन को पता तक नहीं चला. दूसरे दिन जब पता चला, तो प्रबंधन ने उसको खोजने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.

    जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह को छठी की छात्रा सलोनी स्कूल से गायब हो गयी. लेकिन प्रबंधन को पूरे दिन इसका पता नहीं चल पाया. दूसरे दिन गुरुवार को अटेंडेंस के वक्त इसकी जानकारी मिली, तो प्रबंधन ने बच्ची के घरवाले को इस बारे में बताकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया.

    बेटी के गायब होने की खबर सुनकर पिता के होश उड़ गए. पिता और जिला परिषद उपाध्यक्ष ने इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी. गुरुवार देर शाम पुलिस ने बच्ची को पथरगामा थाना क्षेत्र से बरामद किया.

    इस मामले में जिला परिषद उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती ने स्कूल प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर कैसे बच्चियां कस्तूरबा विद्यालय में रहकर सुरक्षित पढ़ाई कर पाएंगी. वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक जितेन्द्र सिन्हा ने सफाई देते हुए कहा कि इसमें सुरक्षा चूक नहीं है. हमारी बच्चियां सुरक्षित हैं. अब दीवार फांदकर भाग गयी, तो प्रबंधन क्या करेगा?

    (अजित कुमार की रिपोर्ट) 

     

     

     

    Tags: Godda news