देश
  • text

PRESENTS

sponser-logo

केरल के CM की बैठक के दौरान ट्रेड यूनियन नेता की मौत

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / केरल के CM की बैठक के दौरान ट्रेड यूनियन नेता की मौत

केरल के CM की बैठक के दौरान ट्रेड यूनियन नेता की मौत

File photo of Kerala CM Pinarayi Vijayan.
File photo of Kerala CM Pinarayi Vijayan.

काजू श्रमिकों की ओर से ई कासिम ट्रेड यूनियन नेताओं की बैठक में शामिल हुए थे और इस दौरान अचानक गिर गए

    केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को ट्रेड यूनियन नेताओं की एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक के दौरान  ट्रेड यूनियन नेता ई कासिम अचानक गिर गए और उनका निधन हो गया. उनकी उम्र वह 69 साल थी.

    पार्टी के सूत्रों ने बताया कि काजू श्रमिकों की ओर से वह ट्रेड यूनियन नेताओं की बैठक में शामिल हुए थे और इस दौरान अचानक गिर गए. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

    सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला समिति के सदस्य कासिम सीटू से संबद्ध केरल कैश्यू वर्कर्स सेन्टर (केसीडब्लूसी) के महासचिव थे.

    उन्होंने केरल राज्य काजू विकास निगम (केएससीडीसी) के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया था.

    बता दें कि हालही में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (सीपीएम) के शीर्ष नेताओं ने वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री एलामाराम करीम को केरल राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है. कोझीकोड से 64 वर्षीय करीम वीएस अच्युतानंदन की सरकार में उद्योग मंत्री रह चुके हैं और फिलहाल सीपीएम केंद्रीय समीति के सदस्य हैं.

    एलामाराम करीम के नाम की घोषणा से पहले पोलित ब्यूरो सदस्य और पार्टी के पूर्व महासचिव रहे प्रकाश करात को राज्यसभा भेजने के लिए एक वर्ग पूरी कोशिश कर रहा था. ताकि, संसद के उच्च सदन में पार्टी की बात रखने के लिए एक मजबूत नेता वहां मौजूद हो. हालांकि, प्रकाश करात ने खुद राज्यसभा जाने से मना कर दिया. ऐसा वो 2015 में भी कर चुके हैं. उस समय करात की जगह उनसे काफी जूनियर नेता रहे केके राजेश को राज्यसभा भेजा गया था.

    Tags: Kerala