world
  • text

PRESENTS

sponser-logo

'इमरान ख़ान पीएम बने तो पहले जैसे नहीं रह जाएंगे भारत-पाकिस्तान संबंध'

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / दुनिया / 'इमरान ख़ान पीएम बने तो पहले जैसे नहीं रह जाएंगे भारत-पाकिस्तान संबंध'

'इमरान ख़ान पीएम बने तो पहले जैसे नहीं रह जाएंगे भारत-पाकिस्तान संबंध'

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चीफ इमरान खान
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चीफ इमरान खान

न्यूज़ 18 से बात करते हुए राघवन ने ये भी कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि इमरान खान के प्रधान मंत्री बनने के बाद भारत के स ...अधिक पढ़ें

    (ऐश्वर्या कुमार)

    क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री बनने की राह पर लगातार आगे बढ़ रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व भारतीय उच्चायुक्त ने कहा है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चीफ इमरान खान का भारत के साथ वो रिश्ता नहीं होगा जो कि नवाज़ शरीफ के साथ था.

    पाकिस्तान के पूर्व भारतीय उच्चायुक्त टीसीए राघवन ने कहा, ''नवाज शरीफ के पास भारत के साथ संबंधों को लेकर व्यक्तिगत दृढ़ विश्वास और विज़न था. ये कुछ ऐसी चीज़ है जिसे उन्होंने दो दशकों में शासन के दौरान विकसित किया. इमरान खान के लिए वास्तव में इस तरह का दृढ़ विश्वास दिखने में समय लगेगा.''

    न्यूज़ 18 से बात करते हुए राघवन ने ये भी कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत के साथ संबधों में कोई नाटकीय बदलाव आएगा. उन्होंने कहा, "गठबंधन की संभावना है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि वो घरेलू मुद्दों में उलझ जाएंगे."

    इमरान खान ने अपने चुनावी अभियान के दौरान भारत पर उनकी सेना की छवि खराब करने का आरोप लगाया था. पीटीआई प्रमुख ने नवाज शरीफ पर भी आरोप लगाते हुए कहा था कि वो भारत का पक्ष ले रहे हैं, साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि वो अपने हितों के लिए काम कर रहे हैं. हालांकि, राघवन ने इमरान खान के इन बयानों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान की राजनीति में ये बयान बहुत आम हैं. हमें वास्तव में ये देखना होगा कि सत्ता में आने के बाद वो क्या करते हैं.''

    राघवन ने कहा कि ये देखना दिलचस्प होगा कि वहां के विपक्षी दल क्या करते हैं. उन्होंने कहा, "इमरान खान निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन लेकर सरकार बना सकते हैं. दूसरे विपक्ष दल क्या कुछ करते हैं ये देखना होगा. हमें और इंतजार करना होगा.''

    ये भी पढ़ें:

    पाकिस्तान और भारत दोनों के लिए इमरान 'खराब में बेहतर' का चयन हैं

    पाकिस्तान और भारत दोनों के लिए इमरान 'खराब में बेहतर' का चयन हैं

    Tags: Imran khan, India pakistan, Nawaz sharif, Pakistan Elections