राजस्थान
  • text

PRESENTS

sponser-logo

खेत पर करंट की चपेट में आने से छात्र की मौत

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राजस्थान / खेत पर करंट की चपेट में आने से छात्र की मौत

खेत पर करंट की चपेट में आने से छात्र की मौत

अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजन और पुलिस. photo:news18rajasthan
अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजन और पुलिस. photo:news18rajasthan

परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

    राजस्थान के चूरू जिले की राजलदेसर उपतहसील के लाछड़सर रोही गांव स्थित एक खेत पर रविवार की दोपहर में ट्यूबवेल चालू करते समय करंट की चपेट में आने से एक 18 वर्षीय छात्र की मौत हो गई. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छात्र के शव राजलदेसर लेकर आई. इसके बाद शाम को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया.

    जानकारी के अनुसार संदीप मेघवाल नाम का छात्र सुबह काम करने के लिए अपने खेत पर गया था. दोपहर करीब बारह बजे के करीब वो किसी काम से ट्यूबवेल चालू करने लगा. इस दौरान वह स्विच से निकले करंट की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

    दोपहर बाद परिजनों के खेत पर पहुंचने के बाद उसका शव ट्यूबवेल के पास मिला. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. इसके बाद पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
    मृतक के पिता केसरराम मेघवाल ने बताया कि कि संदीप ने हाल ही में 11 वीं कक्षा की परीक्षा थी.

    (चूरू से मनोज शर्मा की रिपोर्ट)

    Tags: Rajasthan news