haryana
  • text

PRESENTS

sponser-logo

पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को भिजवाया नोटिस

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / हरियाणा / पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को भिजवाया नोटिस

पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को भिजवाया नोटिस

कृष्णमूर्ति हुड्डा
कृष्णमूर्ति हुड्डा

कैप्टन अभिमन्यु ने जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान अपने आवास पर आगजनी मामले में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके नजदी ...अधिक पढ़ें

    हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा ने वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को लीगल नोटिस भेजा है. इस लीगल नोटिस में कैप्टन से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर लगाए गए आरोपों का आधार पूछा है. अपने वकील संत कुमार के जरिए लीगल नोटिस में 15 दिन का समय जवाब के लिए दिया गया है.

    बता दें कि कैप्टन अभिमन्यु ने जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान अपने आवास पर आगजनी मामले में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके नजदीकियों पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसी पर एडवोकेट संतकंवार ने कहा कि अगर कैप्टन 15 दिन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगते तो उन पर मानहानि का केस दायर किया जाएगा.

    VIDEO: पार्टी के टिकट किसी के हाथों बिकने नहीं दूंगा : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

    कैप्टन ने आरोप लगाया था कि आरक्षण आंदोलन के दौरान उनका घर फूंकवाने और परिवार को जान से मारने की साजिश में भूपेंद्र हुड्डा का हाथ था. कैप्टन का यह बयान आने के बाद हुड्डा ने कहा था कि ऐसे आरोप लगाने वालों को भगवान माफ करे, क्योंकि उन्हें नहीं पता कि वे क्या कह और कर रहे हैं.

    Tags: Haryana politics